भोपाल। ओलंपियन निशानेबाज मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल में शनिवार को यहां आईएसएसएफ पिस्टल/राइफल विश्वकप में भारत को कांस्य पदक दिला दिया। भारत के इस स्पर्धा में अब एक स्वर्ण सहित कुल सात पदक हो गए हैं। विश्वकप स्तर पर पहले भी पदक दिला चुकीं हरियाणा की बाकर ने प्रारंभिक दौर में 290 अंक बनाए और शनिवार को रैपिड राउंड में प्रवेश किया। उन्होंने 98, 99 और 97 की तीन शानदार शृंखला खेली और 294 के साथ रैंकिंग दौर में तीसरे स्थान पर रहीं।
अन्य भारतीय ईशा सिंह ने प्रारंभिक चरण में 292 और रैपिड राउंड में 289 का स्कोर किया और आठवें स्थान पर रहते हुए रैंकिंग दौर में प्रवेश किया था। रैंकिंग मैच-1 में बाकर ने 14 अंक के साथ तीसरे क्वालिफायर के रूप में पदक दौर के क्वालिफाई किया। जर्मनी की डोरीन वेनेकैम्प ने भी 14 अंक बटोरे थे लेकिन ईशा बाहर हो गई थीं।
मैच-2 से चीन की जियू दियू और येक्स युआन जियोंग ने पदक दौर के लिए क्वालिफाई किया। दोनों के 12-12 अंक थे। पदक के लिए हुए कड़े मुकाबले में डोरीन (30 अंक) और जियूई ड्यू (29 अंक) ने क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीते। मनु (20 अंक) तीसरे स्थान पर रहीं। मौजूदा विश्वकप में यह मनु का पहला पदक है। हालांकि वह अपनी पसंदीदा एयर पिस्टल में प्रभावित नहीं कर सकीं। पहले दिन वह 568 अंकों के साथ 16वें स्थान पर रही थीं।