नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। सुपर-12 के आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे को हराकर टीम ने ग्रुप 2 में 8 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड ने सुपर-12 के अपने आखिरी मैच में श्रीलंका को हराकर ग्रुप 1 में दूसरे स्थान पर पहुंची। अब ये दोनों टीमें गुरुवार (10 नवंबर) को टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेंगी। भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने रोहित शर्मा की प्रशंसा की है। बटलर ने कहा कि आईपीएल में रोहित की टीम के साथ खेलने के दौरान उन्होंने भारतीय कप्तान को बेहद चतुर पाया।
बटलर ने कहा,”वे (भारत) एक शानदार टीम हैं और रोहित शर्मा एक शानदार कप्तान हैं, जिन्होंने मुझे लगता है कि उन्हें अधिक पॉजिटिव और अधिक फ्रीडम के साथ खेलने के लिए कहा है। मैं उस अपनी आईपीएल जर्नी में थोड़ा छोटा था, लेकिन मुझे लगा कि वह बहुत अच्छा था, अच्छे निर्णय लेते हैं लेकिन हमेशा स्पष्ट नहीं होते हैं।”
जोस बटलर ने 2016 और 2017 में मुंबई इंडियंस के लिए खेला था और ये उनका डेब्यू सीजन भी रहा। बटलर ने यह भी कहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी उनकी बल्लेबाजी कौशल जितनी ही सहज है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा, “जब उनके आस-पास की हर चीज दस लाख मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही होती है, तो उनमें शांति की भावना होती है। जब वह बल्लेबाजी करते हैं, तो वह काफी सहज दिखते हैं।”