नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। राजस्थान की ओर से खेल रहे भारतीय क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल कल रात के मैच में हैट्रिक लगाकर सबकी निगाहों के केंद्र बन गए हैं… लेकिन सबसे ज्यादा खुशी उनकी पत्नी धनश्री को हुई है…. धनश्री और चहल की मजेदार बातों का एक वीडियो भी इस समय खूब वायरल हो रहा है…. दर्शक भी इस वीडियो को देखकर कह रहे हैं….. युजी खुश, भाभी खुश और हम भी खुश….. कोलकाता के खिलाफ मैच में राजस्थान के जीत के दो हीरो रहे। पहले जोस बटलर ने शानदार शतकीय पारी खेली और फिर जब लग रहा था कि मैच केकेआर जीत जाएगा तब चैंपियन गेंदबाज चहल ने एक ही ओवर में हैट्रिक समेत चार विकेट हासिल कर टीम को जीत दिला दी। उनके इस प्रदर्शन ने मैच से दूर होती राजस्थान टीम को 7 रन से रोमांचक जीत दिला दी। वे आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले 19वें गेंदबाज बन गए। मैच के बाद उनकी पत्नी धनश्री भी बेहद खुश नजर आई। उन्होंने उनसे पूछा कि हैट्रिक लेकर कैसा महसूस कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने खुद के बारे में भी चहल से सवाल किया। उन्होंने कहा कि मैं बबल से बाहर हूं, आप कैसा महसूस कर रहे हैं? इस पर चहल ने हंस कर जवाब दिया कि वे बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर हैंडल ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें धनश्री चहल से बात करते हुए नजर आ रही हैं। इस ट्वीट में लिखा गया है युजी खुश, भाभी खुश और हम भी खुश। चहल ने इस मैच में न केवल 5 विकेट लिए बल्कि पर्पल कैप की रेस में टॉप पर पहुंच गए हैं। अब उनके खाते में 6 मैचों में 17 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। दूसरे नंबर पर हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराज हैं जिनके खाते में 12 विकेट है। उनके और चहल के विकटो में 5 विकेट का अंतर हो गया है जिसे पकड़ना शायद बाकी गेंदबाजों के लिए अब आसान नहीं होगा। आपको बता दें कि इस बार आरसीबी ने युजवेंद्र चहल को रिलीज कर दिया था जिसके बाद राजस्थान की टीम ने उन्हें मेगा आक्शन में 6.5 करोड़ में खरीदा था। हालांकि वो इस बात से बेहद दुखी थे कि उन्हें आरसीबी की तरफ से रोका नहीं गया जिसके बारे में खुद एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बात की थी। वे इस सीजन में शानदार लय में नजर आ रहे हैं और लगातार विकेट ले रहे हैं।
19/04/2022
0
198
Less than a minute
You can share this post!