पहला एकदिवसीय मैच: बुमराह और श्रीमती बुमराह ने अंग्रेजों को धो डाला…

बुमराह

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।सोमवार को भारत और इंग्लैंड के बीच जिन्होंने पहला वनडे नहीं देखा उन्होंने बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी को मिस कर दिया……… ऐसा लग रहा था मानों अंग्रेजों को मैदान के भीतर और बाहर दोनों तरफ मार पड़ रही थी और उन्हें बेहद शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ रहा था….. मैदान के भीतर बुमराह कहर बरपा रहे थे तो मैदान के बाहर बुमराह की पत्नी भी अंग्रेजों की खाट खड़ी कर रही थीं…… क्या कर रही थीं मिसेस बुमराह आईए आपको बताते हैं। दरअसल जहां एक तरफ बुमराह ओवल में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को डक पर भेज रहे थे, तो वहीं उनकी पत्नी संजना गणेशन ऑफ फील्ड इंग्लिश बल्लेबाजों की खराब बल्लेबाजी का मजाक उड़ाने से पीछे नहीं हटीं। संजना मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर फूट स्टॉल के पास गईं और उस फूड कोर्ट में ‘क्रिस्पी डक’ नाम का एक स्टॉल भी था, जिसके सामने खड़ी होकर संजना ने इंग्लिश बल्लेबाजों को ट्रोल कर दिया और इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। भारत ने इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में एकतरफा अंदाज में हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड के बल्लेबाज अपने ही घरेलू मैदान पर जसप्रीत बुमराह की कहर बरपाती गेंदों का सामना करने में डर रहे थे। बुमराह और शमी की जोड़ी ने 10 ओवर के अंदर ही इंग्लिश टीम के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था। पिछले महीने ही वनडे क्रिकेट का सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाली इंग्लैंड की बल्लेबाजी इस मैच में मजाक बन कर रह गई थी और इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने पहले मैच में 19 रन देकर 6 विकेट झटके। भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लिश बल्लेबाज टिक नहीं सके और सिर्फ 110 रन पर ढेर हो गए। इसके जवाब में भारत ने बिना विकेट खोए कप्तान रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत मैच 10 विकेट से जीता। जसप्रीत बुमराह ने मैच के दूसरे ओवर में ही बिना रन दिए दो विकेट झटके। उन्होंने पहले जेसन रॉय को बोल्ड किया और फिर जो रूट को कैच आउट करवाया। इसके बाद उन्होंने जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन के भी विकेट झटके। बुमराह ने कार्स के रूप में अपना पांचवां विकेट झटका और फिर विली को आउट करके इंग्लैंड की पारी का अंत किया। 

Related Articles