19वें एशियन गेम्स 2023 के 12वें दिन भारत की मेडल टैली का खाता तीरंदाजी में खुला। तीरंदाजी इवेंट में वुमेंस के बाद मेन्स कंपाउंड टीम ने भी गोल्ड मेडल जीता है। भारतीय पुरुष कंपाउंड टीम (प्रवीण देवताले, अभिषेक वर्मा और प्रथमेश जावकर) ने फाइनल में दक्षिण कोरिया को हराकर स्वर्ण पदक जीता। वुमेंस कंपाउंड टीम में शामिल ज्योति वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर ने फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे को हराकर गोल्ड पर कब्जा जमाया। भारत का आज यह तीसरा गोल्ड मेडल है। इसके बाद स्क्वॉश मिक्स डबल्स इवेंट में दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल संधू की जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीत इतिहास रचा। वहीं बैडमिंटन में एचएस प्रणॉय ने मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में कदम रख अपना पदक पक्का किया। भारत के नाम 21 गोल्ड समेत 86 मेडल हो गए हैं।
05/10/2023
0
144
Less than a minute
You can share this post!