बैंकॉक/बिच्छू डॉट कॉम। भारतीय खिलाड़ी बी साई प्रणीत ने गुरुवार को कोरिया के जियोन ह्योक-जिन को कड़े तीन गेम के मुकाबले में हराकर थाईलैंड ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। प्रणीत ने कोरियाई खिलाड़ी को पुरुषों के दूसरे दौर के एकल मुकाबले में 24-22, 7-21, 22-20 से हरा दिया। वह अगले दौर के मुकाबले में छठे वरीय चीन के लि शि फेंग के खिलाफ खेलेंगे।
वहीं, ओडिशा ओपन चैंपियन जॉर्ज पुरुषों के एकल में हांगकांग के तीसरे वरीय ली चुक यू से 22-20, 15-21, 20-22 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। अश्मिता अंतिम-16 के मैच में डेन होजमार्क से 21-19, 13-21, 27-29 से शिकस्त मिली और टूर्नामेंट में उनका सफर खत्म हो गया।