कौशल केन्द्र से प्रशिक्षित होते ही मिलेगी नौकरी

कौशल केन्द्र

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुजालपुर में प्रदेश का पहला राज्य स्तरीय उत्कृष्टता कौशल विकास केंद्र बनकर तैयार हो चुका है। इस केन्द्र की खासियत यह है कि यहां से प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं के लिए नौकरी की गारंटी रहेगी। इस केन्द्र में अगले माह से प्रशिक्षण शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसमें 18 से 35 वर्षीय युवाओं का प्रशिक्षित किया जाएगा। इस केन्द्र में प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं के लिए आवासीय-मैस की सुविधा भी दी जाएगी। केंद्र में पहले चरण के तहत हैंडलूम, कारपेट निर्माण, सोलर पावर प्लांट व उपकरण निर्माण के पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। यह पाठ्यक्रम छह माह की अवधि के होंगे। इन पाठ्यक्रमों में 30- 30 सीटें रखी गई हैं, जिनके लिए पंजीयन अनिवार्य शर्त है। नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरोशन  (एनएसडीसी) और राज्य ओपन स्कूल बोर्ड की सील-मुहर वाले इस खास सर्टिफिकेट कोर्स को करने पर युवाओं के प्लेसमेंट यानी नौकरी की व्यवस्था भी की जाएगी। सरकार पर आर्थिक निर्भरता खत्म करने के लिए नौकरी में आने के बाद युवाओं को हर महीने तीन दिन का वेतन तीन साल तक देना होगा, ताकि उससे प्रशिक्षण का सिस्टम चलता रहे। भविष्य में स्किल के रूप में रेडीमेड गारमेंट, बैम्बू और टेराकोटा सामग्री निर्माण के सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू किए जाएंगे।
इस तरह होगा काम
मार्च से हैंडलूम (पावरलूम नहीं) पर खादी, सूती, सिल्क, टसर कपड़ा व कारपेट बुनाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही कपड़े में लगने वाले धागे, डाइंग का मार्केट भी विकसित होगा। ओपन बोर्ड के निदेशक प्रभात राज तिवारी के मुताबिक शुजालपुर में ईएफए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर को बहुद्देश्यीय बनाया जा रहा है। राज्य स्तरीय उत्कृष्टता कौशल विकास केंद्र में युवा प्रशिक्षण से हुनरमंद बनेंगे तो ईएफए स्कूल के कक्षा 6 से 12 तक छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर आधारित डिजाइन की विधा सीखने को मिलेगी। स्कूल में इसके लिए 40 सीटर कम्प्यूटर लैब 4 फरवरी को खुल चुकी है।

Related Articles