भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिन में तीसरी बार मध्यप्रदेश दौरे पर रहे, इस बार उन्होंने जबलपुर में रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के अवसर पर वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक एवं उद्यान का शिलान्यास और 12,600 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जबलपुर में जोश है और महाकौशल में मंगल है। पीएम ने कहा कि यह उत्साह बता रहा है कि महाकौशल के मन में क्या है? जन सभा में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि-पूरी दुनिया भारत का गुणगान कर रही है, वहीं वो राजनीतिक दल जिनका सब लुट गया है, उन्हें सिवाय कुर्सी के कुछ दिखता नहीं है। अब ये इस हद तक गए है कि मुझे गाली देते-देते देश को गाली दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हद तो यह है कि इन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव का भी मजाक उड़ाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि ना गरीबों का पैसा लूटने दूंगा और ना ही कांग्रेस नेताओं की तिजोरी भरने दूंगा। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले हजारों करोड़ के घोटाले हेडलाइन बना करते थे।
लेकिन जनधन, आधार और मोबाइल की त्रिशक्ति से कांग्रेस का भ्रष्ट तंत्र तहस नहस हो गया। पीएम मोदी ने कहा कि आज गरीबों का पैसा गरीबों के हित में लग रहा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्यप्रदेश कभी बीमारू राज्य कहलाता था लेकिन आज वो एक नहीं कई क्षेत्रों में नंबर एक है।
मध्यप्रदेश को नंबर एक बनाने की गारंटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश के लिए यह महत्वपूर्ण समय है। मध्यप्रदेश आज एक ऐसे मुहाने पर है। जहां विकास में कोई भी रुकावट, उसके विकास की गति में कोई भी गिरावट, 20-25 साल में भी नहीं लौटेगी। लोगों से भाजपा की सरकार को फिर 5 साल के लिए बनाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि विकास को रुकने नहीं देना है, अटकने नहीं देना है।
06/10/2023
0
131
Less than a minute
You can share this post!