भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। अपने नवाचारों के लिए चर्चित रहने वाले आईएएस अफसर एक बार फिर चर्चा में हैं। इसकी वजह है उनका नया नवाचार। इसके तहत उनके द्वारा अब अपने सरकारी वाहन पर कलेक्टर की जगह लोक सेवक की नेम प्लेट लगवाना। इस मामले में मिश्रा का कहना है कि संविधान में कहीं भी जिलाधीश नाम का उल्लेख नहीं है। उसमें लोक सेवक लिखा हुआ है, इसलिए गाड़ी पर भी यही लिखवा लिया है। बता दें कि इससे पहले भी कलेक्टर मिश्रा ने महिला मजदूरों के साथ ईंट से भरा तसला उठाया था। वे जमीन पर बैठकर ग्रामीणों की समस्या सुन चुके हैं। कक्षा 9वीं के छात्र को एक दिन का जिलाधीश बनाने पर भी वे चर्चाओं में रह चुके हैं।
मजदूरों के लिए लगाया शिविर
हाल ही में उनके द्वारा असंगठित मजदूरों के लिए शिविर भी लगाया गया है। इसमें वे खुद मौजूद रहे। इस मामले में उनका कहना है कि असंगठित क्षेत्र के मजदूर सुबह से ही काम की तलाश में निकल पड़ते हैं। सरकारी कार्यालयों में अधिकारी 10 बजे के बाद पहुंचते हैं, ऐसे में मजदूर उनसे नहीं मिल पाते। लिहाजा उन्हें योजनाओं की जानकारी और लाभ नहीं मिल पाता। इसलिए अब अधिकारी खुद मजदूरों के पास जाएंगे। इसके पहले वे 3 फरवरी को नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 में निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने महिला मजदूरों को ईंट ढोते देखा तो, वे उनके पास पहुंचे और ईंटों से भरा तसला उठा लिया। जिलाधीश ने महिला मजदूरों से सरकारी योजनाओं की जानकारी ली। महिलाओं के कहने पर उन्हें ठेकेदार के यहां काम भी दिलवाया।
बैगा महिला के पैर छूए थे
27 नवंबर 2023 को जिलाधीश मिश्रा पडरिया गांव पहुंचे थे। यहां उन्होंने जमीन पर बैठकर ग्रामीणों की समस्याओं को जाना। बैगा महिला बजरिया बाई ने अपनी समस्या बताते हुए उनके पैर छुए, तो जिलाधीश ने भी उनके पैर छू लिए। 2013 बैच के आईएएस विकास मिश्रा ने 9 नवंबर 2023 को डिंडौरी जिले की कमान संभाली थी। 20 नवंबर 2023 की सुबह जिलाधीश मिश्रा निरीक्षण करने निकले। लकड़ी बेच रही गोपालपुर की ग्रामीण महिला श्यामकली बाई को रोका और उसकी समस्या सुनी। इसके बाद उसके हाथ पर अपना मोबाइल नंबर लिख दिया। जिलाधीश ने श्यामकली बाई से कहा, मैं आपकी समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित करता हूं। अगर काम नहीं होता है, तो इस नंबर पर कॉल कर मुझे बताना। यही नहीं जब वे बीते साल 27 नवंबर को मॉडल स्कूल गए थे, तब कक्षा 9 के छात्र रुद्रप्रताप झारिया से मिले। छात्र ने उनसे जिलाधीश बनने की इच्छा जाहिर की, तो मिश्रा ने उसे एक दिन के लिए जिलाधीश की कुर्सी पर बैठाकर कार्यप्रणाली के बारे में भी बताया था।
07/02/2024
0
114
Less than a minute
You can share this post!