भाजपा को आक्रामक बनाने… वीडी का मंत्र

  • जिलों में भी पार्टी बनाएगी प्रवक्ता, विपक्षी दुष्प्रचार का देंगे उत्तर
  • गौरव चौहान
वीडी शर्मा

चुनावी साल में अब भारतीय जनता पार्टी ने भी मैदानी स्तर पर और अधिक आक्रमक होने का फैसला कर लिया है। जल्द ही जिला स्तर पर भी स्थानीय मामलों को लेकर पार्टी की और से विपक्ष द्वारा सरकार और भाजपा को लेकर किए जाने वाले दुष्प्रचार का उत्तर दिया जाएगा साथ ही सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को भी जनता के बीच ले जाने की योजना तैयार की गई है। इसके लिए अब पार्टी पहली बार जिला स्तर पर प्रवक्ताओं की फौज खड़ी करने जा रही है। इस मामले में बीते रोज मीडिया विभाग की प्रदेश स्तरीय बैठक में निर्णय ले लिया गया है। दरअसल, कांगे्रेस ने अपने प्रवक्ताओं को संभागों की जिम्मेदारी देकर पहले से ही मैदान में उतार रखा है, जिसकी वजह से भाजपा संगठन को इस तरह का निर्णय करना पड़ा है। कांग्रेस के यह प्रवक्ता इन दिनों स्थानीय मुद्दों को जोर -शोर से उठाकर भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
गौरतलब है कि बीते रोज नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी आशीष अग्रवाल द्वारा पदभार ग्रहण किया गया, जिसके तत्काल बाद बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद भी शामिल हुए। इस दौरान जिलों में प्रवक्ता नहीं होने का मामला उठाया गया, जिस पर सभी ने एक सुर में कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक होने के नाते पार्टी को प्रत्येक जिले में प्रवक्ता नियुक्त करने चाहिए, जिससे कि पार्टी और संगठन के कामों की जानकारी मीडिया तक आसानी से पहुंचाई जा सके। यही नहीं स्थानीय स्तर पर कांग्रेस द्वारा किए जाने वाले दुष्प्रचार का भी उत्तर बेहतर तरीके से दिया जा सके। गौरतलब है कि अभी जिलों में मीडिया प्रभारी और सह मीडिया प्रभारी हैं, लेकिन जिला प्रवक्ता नहीं हैं। इसको लेकर वरिष्ठ नेताओं ने सहमति भी जताई है, और जल्द ही इनकी नियुक्ति करने की बात कहते हुए इसकी जवाबदारी प्रदेश मीडिया विभाग को सौंपी गई है। इस दौरान मुरलीधर राव ने कहा कि पार्टी अब चुनावी मोड में आ गई है। इन चुनावों के लिए पार्टी ने अपने लक्ष्य तय किए हैं। इनमें से एक 200 से ज्यादा सीटें हासिल करना और दूसरा 51 प्रतिशत वोट शेयर पाना। यह मीडिया विभाग की जिम्मेदारी है कि वह अपने स्तर पर इन लक्ष्यों तक पहुंचाने के काम में सहभागी बने। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मीडिया विभाग पार्टी की छवि, उसके चेहरे को उभारता है। जनता में पार्टी के प्रति धारणा बनाता है। उन्होंने कहा कि विरोधियों द्वारा समाज में फैलाए जा रहे झूठ को बेनकाब करना, उनके राष्ट्र विरोधी दुष्प्रचार और हथकंडेबाजी को पहचानना तथा उनके डर्टी ट्रिक डिपार्टमेंट को पूरी ताकत से जवाब देना भी मीडिया विभाग की जिम्मेदारी है।
मीडिया विभाग नवाचार पर करेगा फोकस
नवनियुक्त प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने नई जिम्मेदारी के लिए संगठन के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के कुशल और प्रेरक नेतृत्व में पार्टी निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रही है। उसी क्रम में मीडिया टीम भी अपनी जिम्मेदारियों के लिए प्रतिबद्ध है। नए नवाचार मीडिया टीम की प्राथमिकता रहेगी।
अभी इन पर है जिम्मेदारी
प्रदेश में दो साल पहले अगस्त 2021 को बीजेपी ने प्रवक्ताओं और सह मीडिया प्रभारी की नियुक्ति की थी, जिसके बाद एक और नया मीडिया प्रभारी कुछ माह पहले नियुक्त किया गया है। इस तरह से पार्टी का पक्ष रखने का काम करीब डेढ़ दर्जन प्रवक्ताओं के पास है। जिसमें तीन सांसदों के नाम भी शामिल हैं। इन संासदों में महेंद्र सिंह सोलंकी, सुमेर सिंह सोलंकी और केपी यादव शामिल हैं। यह बात अलग है कि वे कभी भी मीडिया के सामने पार्टी का पक्ष रखते नजर नहीं आते हैं। इसी तरह से पार्टी द्वारा  विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिसको भी प्रवक्ता का दायत्वि दिया गया है , लेकिन इसमें भी चिटनिस सक्रिय नहीं दिखती हैं। इनके अलावा प्रवक्ताओं में हितेश वाजपेई, राजपाल सिसोदिया, शशिकांत शुक्ला, पंकज चतुर्वेदी, सनवर पटेल, राम डांगोरे, आशीष अग्रवाल, दुर्गेश केसवानी, नेहा बग्गा, दिव्या गुप्ता और प्रहलाद कुशवाहा शामिल है।  सह मीडिया प्रभारी में जुगल किशोर शर्मा, शिवाजी पटेल, जवाहर प्रजापति, प्रशांत तिवारी, अनिल पटेल, आशीष तिवारी, सचिन सक्सेना विवेक तिवारी और दीपक जैन शामिल है।

Related Articles