
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। पिछले दिनों भोपाल की दो बड़ी शख्सियतों की जानकारी वाशिंगटन पोस्ट और न्यूयॉर्क टाइम्स ने प्रमुखता से छापी है। वहीं आश्चर्य की बात है कि भोपाल के किसी भी बड़े अखबार ने इन घटनाओं को स्थान तक नहीं दिया। इन दो घटनाओं में एक है लेखक पद्मश्री मंजूर एहतेशाम के निधन की। जिनका पिछले दिनों भोपाल में निधन हुआ।
देश विदेश में इसकी चर्चा हुई लेकिन किसी स्थानीय अखबार में वे जगह नहीं बना पाए। दूसरी घटना है भदभदा विश्राम घाट की। यहां कोरोना काल में बड़ी संख्या में दाह संस्कार हुए। जब लोग अपने स्वजन के अंतिम संस्कार और बाद में अस्थि संचय के लिए परेशान हो रहे थे ऐसे में विश्राम घाट समिति के अध्यक्ष अरुण चौधरी और सचिव ममतेश शर्मा ने जन सहयोग लेकर मृतकों के परिजनों को रुकने, खाने-पीने और अस्थि विसर्जन में परिवहन मुहैया कराने जैसी सुविधा प्रदान की।