भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मप्र की राजधानी भोपाल व इंदौर जल्द ही वंदे भारत ट्रेनों का नया हब बन सकता है। इसकी वजह है रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच हाल ही में शुरू की गई प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बाद जल्द ही दो नई ट्रेनें मिलने की संभावना। इन दो ट्रेनों के शुरू होने से चार नए शहरों में इस ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी। इसमें भोपाल के बाद इंदौर शहर का नाम भी शामिल है। खास बात यह है कि इसकी वजह से भोपाल प्रमुख हब के रुप में उभर रहा है। दरअसल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए दो और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने की तैयारी है। प्रदेश की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए औद्योगिक राजधानी इंदौर से शुरु हो सकती है। इसके हाल ही में रेलवे के पश्चिम मध्य रेलवे बोर्ड के जबलपुर मुख्यालय को संकेत मिल चुके हैं।
यही वजह है कि हाल ही में वंदे भारत ट्रेन के इंदौर से संचालन और उसकी तैयारियों को लेकर जबलपुर रेल मंडल के अधिकारियों द्वारा जबलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया जा चुका है। इसकी वजह से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इंदौर से जबलपुर के बीच दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू हो सकती है। इसके अलावा इंदौर से राजस्थान राजधानी जयपुर के बीच भी वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना भी तैयार की जा रही है। बताया जा रहा है कि दूसरी ट्रेन शुरू करने के लिए इसका रैक पश्चिम मध्य रेलवे को इस माह के अंत में या फिर मई के पहले हफ्ते में मिल सकता है। इसके लिए जबलपुर से इंदौर तक ट्रायल के तकनीकी पहलुओं की जांच जल्द ही पूरी की जा सकती है। उधर, वंदे भारत ट्रेन को लेकर इंदौर के अधिकारियों द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और रैक मिलते ही ट्रेन का संचालन कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि इस ट्रेन को इंदौर-जबलपुर के बीच चलाने के लिए लंबे समय से तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए इस मार्ग पर ट्रैफिक का भी सर्वे किया जा चुका है।
रीवा और खजुराहो की भी दावेदारी
प्रदेश में दूसरी वंदे मातरम ट्रेन के संचालन के लिए रीवा और खजुराहो की भी दावेदारी बनी हुई है। इसके लिए लोगों के अलावा स्थानीय नेताओं द्वारा भी मांग की जा रही है। पिछले कई दिनों से जनप्रतिनिधियों के साथ साथ रीवा और विंध्य के लोग रीवा से वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं। हाल ही में जबलपुर मंडल के चार अधिकारियों द्वारा रीवा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया गया है। बताया जा रहा है कि यह निरीक्षण रीवा और भोपाल के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने को लेकर किया गया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले रीवा में रेलवे के कर्मचारियों को वंदे भारत एक्सप्रेस का मेंटेनेंस करने व फैसिलिटी तैयार करने का प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। इसके अलावा नई दिल्ली से खजुराहो के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है। नई दिल्ली से खजुराहो के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की घोषणा काफी पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा की गई थी। रेलवे सूत्रों का कहना है कि दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ग्वालियर से खजुराहो के बीच झांसी होकर संचालित की जाएगी। इस ट्रेन को शुरू करने की वजह पर्यटन को माना जा रहा है। इस ट्रेन का अगले माह ट्रायल किया जा सकता है।
14/04/2023
0
175
Less than a minute
You can share this post!