कल हो जाएगा प्रदेश के शराब ठेकों का फैसला

शराब

भोपाल/प्रणव बजाज/बिच्छू डॉट कॉम। इसी माह समाप्त होने वाले शराब ठेकों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि इस बार कितनी दुकानों के नए सिरे से  ठेके कराने होंगे और कितनी दुकानों का संचालन पुराने ठेकेदारों के पास ही रहेगा। माना जा रहा है कि अब तक विभाग को ठेकेदारों द्वारा दिए गए प्रस्ताव के आधार पर प्रदेश की 3 हजार 611 देशी विदेशी शराब दुकानों के ठेके का नवीनीकरण होना तय है। इस वजह से इन दुकानों की कमान पुराने ठेकेदारों के पास ही रहना तय हो चुका है। दुकानों के नवीनीकरण के एवज में ठेकेदारों को 10 प्रतिशत कीमत बढ़ाकर लेने का प्रस्ताव विभाग को मिल चुका है। दुकानों के नवीनीकरण प्रस्ताव के लिए कल तक का समय तय किया गया है। कल दोपहर बाद तक जिन दुकानों के नवीनीकरण का प्रस्ताव नहीं मिलेगा उनकी नीलामी की जाएगी।
दरअसल इस बार सरकार ने तय किया है कि 10 फीसदी मूल्य वृद्धि करने पर प्रदेश की शराब दुकानों के ठेके नवीनीकृत कर दिए जाएंगे। खास बात यह है कि इस बार ठेके दस माह के लिए दिए जा रहे हैं। इसके बाद अगले साल होने वाले ठेके 31 मार्च  के बाद नए सिरे से किए जाएंगे। इस बार कोरोना के चलते लॉकडाउन लगाए जाने की वजह से शराब ठेकेदारों को दो माह का अतिरिक्त समय दिया गया है।
इस तरह से होगी नई कीमत तय
नवीनीकरण के लिए वर्ष 2020-21 के 10 माह के मूल्य की गणना के लिए 31 मार्च 2021 की अवधि में जो ठेके संचालित हैं उनके स्वीकृत मूल्य को प्रोरेक्टा आधार पर 365 दिवस का बनाया जाकर उसमें से एक अप्रैल 2020 से 31 मई 2020 की अवधि के वास्तविक मूल्य को घटाया जाएगा। इसके बाद 10 माह के प्राप्त मूल्य में 10 प्रतिशत वृद्धि कर 1 जून से शराब दुकानों के ठेकों का नवीनीकरण किया जाएगा।
ठेकेदारों को मिला दो दिन का मौका
शराब ठेकेदारों को प्रस्ताव देने के लिए महज दो का ही समय मिला है। इसकी वजह है कैबिनेट की बैठक में निर्णय लेने के बाद लगातार तीन सरकारी अवकाश रह चुका है। इसकी वजह से ठेकेदार अब तक किसी भी शराब दुकानों के नवीनीकरण का विकल्प नहीं दिया जा सका है। अब ऐसे में ठेकेदारों के पास सिर्फ आज व कल का ही समय विकल्प देने का मिला है। हालांकि माना जा रहा है कि अधिकांश ठेकेदारों द्वारा नवीनीकरण का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है।

Related Articles