- गौरव चौहान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन 400 पार के लक्ष्य को पाने की दृष्टि से भाजपा ने मप्र की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य बनाया है। इस लक्ष्य को पाने और लोकसभा चुनाव की तैयारी के अंतिम दौर में जुटी भाजपा ने इस बार कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा सहित सभी 29 संसदीय सीटें जीतने के साथ वोट शेयर 68 प्रतिशत पार ले जाने का लक्ष्य तय किया है। चुनाव अभियान के रोडमैप को अंतिम रूप देने के लिए कल पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश के लोकसभा चुनाव प्रभारी महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय ने लोकसभा संयोजक, लोकसभा प्रभारी और विस्तारकों की बैठक में मिशन- 2024 के लिए चुनावी तैयारी परखी।
मप्र में भाजपा ने जो रोडमैप तैयार किया है उसके तहत आगामी लोकसभा चुनाव में 68 से 70 फीसदी वोट हासिल करने की रणनीति तैयार की गई है। पार्टी का फोकस प्रत्येक बूथ पर दस फीसदी वोट शेयर बढ़ाने का है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में हमने मध्यप्रदेश में कुल 58 फीसदी वोट हासिल किए थे। इस बार के लोकसभा चुनाव में हमारा लक्ष्य 68 से 70 फीसदी वोट हासिल करने का है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज भाजपा दफ्तर में क्लस्टर के संयोजक, प्रभारी, सभी लोकसभा क्षेत्रों के संयोजक, प्रभारी और विस्तारकों की बैठक आहूत की गई थी। बैठक के बाद शर्मा ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि जिस तरह से विधानसभा का चुनाव हमने प्रत्येक बूथ पर लड़ा था, उसी तरह हम लोकसभा चुनाव भी प्रत्येक बूथ पर लड़ेंगे। हमारा फोकस इस चुनाव में 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने का है। हम इसी संकल्प के साथ चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आज की बैठकों में इसी को लेकर विचार-विमर्श हुआ है और वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिला है। शर्मा ने कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में हमने 58 फीसदी वोट हासिल किए थे। इस बार हमने हर बूथ पर 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने का लक्ष्य तय किए हैं। हमारा फोकस 68 से 70 फीसदी वोट हासिल करने का है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं, इन योजनाओं से लाभान्वित हुए हितग्राहियों तथा अपने संगठन तंत्र के बलबूते पर यह लक्ष्य हासिल करेंगे और सभी 29 सीटों पर जीत हासिल करेंगे। शर्मा ने दावा किया कि हम सब मिलकर होने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर मध्यप्रदेश में इतिहास बनाएंगे।
चुनावी शंखनाद करेंगे पीएम मोदी
बैठक में तय किया गया कि गुजरात और मध्य प्रदेश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को झाबुआ के आदिवासी गांव में पहली चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसमें दोनों राज्यों के आदिवासी शामिल होंगे। पीएम झाबुआ से लोकसभा चुनाव का बिगुल बजाएंगे। प्रदेश भाजपा ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। झाबुआ आदिवासी बहुल सीट है। ऐसे में विधानसभा चुनाव की तरह भाजपा इस बार भी आदिवासी सीटों पर बढ़त की कोशिश में है। फरवरी के दूसरे हफ्ते से अमित शाह के साथ पार्टी के दूसरे दिग्गज चुनाव प्रचार के लिए पीएम आ सकते हैं। छिंदवाड़ा में जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह की सभाएं हो सकती हैं। कलस्टर बैठक के बाद दूसरी बैठक विस्तारकों की हुई। प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, हर बूथ पर 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने के संकल्प के साथ बैठक हुई। पिछली बार लोकसभा चुनाव में 58 प्रतिशत वोट मिला था। इस बार 68 प्रतिशत वोट शेयर हासिल करने का हमारा लक्ष्य है।
जिम्मेदारी में बदलाव
मप्र भाजपा के तमाम पदाधिकारियों की मौजुदगी में पहले कलस्टर प्रभारियों की बैठक हुई। इसमें लोकसभा कलस्टर के प्रभारियों में बदलाव किया गया। अब सागर कलस्टर नरोत्तम मिश्रा देखेंगे, ग्वालियर कलस्टर में भूपेंद्र सिंह को इंचार्ज बनाया गया, भोपाल कलस्टर को अब राजेंद्र शुक्ला देखेंगे। वहीं कैलाश विजयवर्गीय को जबलपुर, विश्वास सारंग को उज्जैन, जगदीश देवड़ा को इंदौर और प्रहलाद पटेल को रीवा का इंचार्ज बनाया गया है। बैठक में प्रत्याशी चयन को छोड़कर चुनाव अभियान की रूपरेखा, मुद्दे, नए नेतृत्व को आगे करने सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही गांव चलो, विकसित भारत संकल्प यात्रा और लाभार्थी संपर्क कार्यक्रम की समीक्षा भी की गई।
लोकसभा प्रभारी, संयोजक और 11 सह संयोजक बनाए
भाजपा ने लोकसभा चुनाव की दृष्टि से प्रदेश के सभी 29 सीटों के लोकसभा प्रभारी और संयोजक बनाए हैं। शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में दिनभर चली बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की लोकसभा चुनाव में जिम्मेदारी तय है। इनमें भिंड सीट का संयोजक अवधेश कुशवाह, सह संयोजक मेघ सिंह गुर्जर और प्रभारी लोकेंद्र पाराशर को बनाया गया है। इसी तरह कांग्रेस के कब्जे वाली संसदीय सीट छिंदवाड़ा का लोकसभा संयोजक शेषराव यादव और प्रभारी नरेश दिवाकर को बनाया गया है। 11 सीटें ऐसी है जहां लोकसभा प्रभारी और संयोजक के साथ सह संयोजक भी बनाए गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोकसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। इसके संकेत शनिवार को शिवराज के भोपाल स्थित बी 8, 74 बंगले पर पहुंच कर प्रदेश में भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह चुनाव प्रभारी सतीश उपाध्याय ने दिए। तीनों नेताओं के बीच लगभग दो घंटे की मुलाकात में लोकसभा की 29 सीटों पर चुनाव की रणनीति को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक के पश्चात शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश की समस्त 29 सीट पर जीत हासिल करने के साथ केंद्र में एक बार फिर 2024 में नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना सुनिश्चित है और प्रदेश में प्रचंड विजय के लिए हम सब संकल्पित है।
21 जनपद सदस्यों ने थामा भाजपा का दामन
उधर, प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले दल बदल शुरू हो गया है। कांग्रेस को एक के बाद एक झटका लग रहा है। इसी कड़ी में पन्ना खजुराहो संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पन्ना की शाहपुर जनपद के 25 में से 21 सदस्य भाजपा में शामिल हुए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की मौजूदगी में सभी भाजपा में शामिल हुए। जनपद सदस्यों की ज्वाइनिंग पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पन्ना खजुराहो लोकसभा सीट पर इतिहास बनेगा। हर बूथ कांग्रेस मुक्त बूथ होगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र खजुराहो लोकसभा में पन्ना जिले के शाहनगर मंडल में जनपद अध्यक्ष आशीष खरे एवं उपाध्यक्ष शिवराज सिंह के नेतृत्व में 25 में से 21 जनपद सदस्यों ने भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाओं से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मुझे पूर्ण विश्वास है कि सभी जनपद सदस्यों के भाजपा में आने से संगठन और अधिक मजबूत होगा। आगामी लोकसभा चुनाव में हमारे कार्यकर्ताओं के परिश्रम से प्रत्येक बूथ पर भाजपा की प्रचण्ड विजय के साथ हम कांग्रेस मुक्त खजुराहो बनाएंगे। सभी का मध्य प्रदेश बीजेपी परिवार में स्वागत है।