- इकाइयों ने लगातार 100 दिन तक विद्युत उत्पादन करने में हासिल की सफलता
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मप्र में स्थित ताप विद्युत गृह बिजली उत्पाद का रिकॉर्ड बना रहे हैं। बदहाली और बार-बार खराब होने के कारण अक्सर बंद रहने वाली बिजली उत्पादन इकाइयां विद्युत उत्पादन का नए रिकॉर्ड बना रही हैं। इस वित्तीय वर्ष में पांच जनरेशन कंपनी की 11 यूनिट लगातार 100 दिन बिजली उत्पादन का रिकॉर्ड बना चुकी है। हाल ही में संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर ने भी लगातार 100 दिन तक बिजली उत्पादन का लक्ष्य हासिल किया है। इससे जनरेशन कंपनी की बिजली उत्पादन क्षमता में भी इजाफा हो रहा है। वैसे देखा जाए तो पावर जनरेशन कंपनी का बिजली उत्पादन पिछले दो साल में बढ़ा है। साल 2021-22 में बिजली कंपनी के ताप विद्युत गृहों का बिजली उत्पादन 53.8 फीसदी था। यह पिछले पांच साल में सबसे कम था। इसके बाद साल 2022-23 में बिजली उत्पादन 60.9 फीसदी तक पहुंच गया था। साल 2023-24 में बिजली उत्पादन 63.2 फीसदी हो गया था। इस वित्तीय वर्ष में बिजली उत्पादन बढऩे के आसार है।
प्रदेश में बढ़ती बिजली की डिमांड के बीच अब मप्र पॉवर जनरेशन कंपनी के ताप विद्युत गृह अपनी बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने में जुट गए है। गौरतलब है कि प्रदेश में बिजली की डिमांड लगतार बढ़ रही है। इधर, मप्र पावर जनरेशन कंपनी के ताप विद्युत गृह बिजली उत्पादन में पिछड़ रहे हैं। इससे डिमांड बढऩे पर कंपनी को महंगी बिजली खरीदना पड़ रही है। इसको देखते हुए हुए अब जनरेशन कंपनी ने अपने ताप विद्युत गृहों की बिजली उत्पादन क्षमता को बढ़ाने का टारगेट तय गया है। इसका असर यह देखने को मिला है कि पांच जनरेशन कंपनी की 11 यूनिट लगातार 100 दिन बिजली उत्पादन का रिकॉर्ड बना चुकी है। हाल ही में संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर ने भी लगातार 100 दिन तक बिजली उत्पादन का लक्ष्य हासिल किया है। इससे जनरेशन कंपनी की बिजली उत्पादन क्षमता में भी इजाफा हो रहा है।
100 दिन उत्पादन का रिकॉर्ड
प्रदेश में बिजली कर मांग को देखते हुए संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर की 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर 4 ने लगातार 100 दिन से अधिक विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड बनाया है। रिकार्ड बनाने वाली यूनिट 20 अक्टूबर 2024 से लगातार विद्युत उत्पादन कर रही है। संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंहपुर की 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर 4 ने मापदंडों में भी उपलब्धि हासिल की। यूनिट ने 89.44 फीसदी पनांट अवेलेबिलिटी फैक्टर (पीएएफ), 86.32 फीसदी प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) व 8.71 प्रतिशत ऑक्जलरी कंजम्पशन (एपीसी) की उपलब्धि हासिल की। इस वित्तीय वर्ष में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की लगातार 100 दिनों से अधिक विद्युत उत्पादन करने की उपलब्धि हासिल करने वाली यह 11 वीं यूनिट है। इस वित्तीय वर्ष में इसके पूर्व 10 यूनिट ने लगातार 100 दिनों से अधिक विद्युत उत्पादन करने की हासिल की है। इसके के अलावा तीन यूनिट ने 200 से और एक बार 300 दिन तक अनवरत संचालित रहने का नया कीर्तिमान बनाया है।
ऐसा रहा इकाइयों का प्रदर्शन
मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के विद्युत गृह क्रमांक चार की 250-250 मेगावाट स्थापित क्षमता की इकाई क्रमांक 10 एवं 11 ने गत दिवस लगातार 100 दिन तक विद्युत उत्पादन करने में सफलता हासिल की है। ये दोनों इकाइयां विगत वर्ष से सतत विद्युत उत्पादन कर कीर्तिमान बना रही हैं। इससे पूर्व इकाई क्रमांक 10 ने लगातार 213 दिन, इकाई क्रमांक 11 ने लगातार 202 दिन और 113 दिन तक विद्युत उत्पादन करने का रिकॉर्ड कायम किया था। सारनी की इकाई क्रमांक 10 द्वारा 100.8 प्रतिशत पीएएफ (प्लांट अबेविलिटी फैक्टर) और 98.5 प्रतिशत पीएलएफ (प्लांट लोड फैक्टर) हासिल किया गया। वहीं इकाई क्रमांक 11 को 101 प्रतिशत पीएएफ और 98.7 प्रतिशत पीएलएफ अर्जित करने में सफलता मिली। मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के विभिन्न ताप विद्युत गृहों की इकाइयों ने इससे पूर्व लगातार विद्युत उत्पादन करने के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा की 600 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक एक 233 दिन, 660 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक चार 102 दिन और संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक तीन ने 119 दिन, 210 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक चार ने 130 दिन और इसी इकाई ने लगातार 124 दिन विद्युत उत्पादन करने का कीर्तिमान रचा है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह विद्युत तोमर ने संजय गांधी ताप गृह बिरसिंगपुर के अभियंताओं व कार्मिकों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए विद्युत उत्पादन के नए कीर्तिमान रखेंगे।