भाजपा संगठन चुनाव पर होगा मंथन

  • भाजपा की वृहद कार्यसमिति की बैठक 7 जुलाई को
  • गौरव चौहान
भाजपा संगठन

मप्र में लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप के बाद भाजपा संगठन आगामी कार्यक्रमों की रणनीति में जुट गया है। इसको लेकर मप्र भाजपा की कार्यसमिति की बैठक 7 जुलाई को होगी। इसमें एक हजार से ज्यादा पदाधिकारी और नेता शामिल होंगे। इसमें संगठन चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी और आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक में भाजपा के सदस्यता अभियान की तारीख और कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है। बैठक भोपाल में प्रदेश कार्यालय में आयोजित होगी। इस बैठक में केंद्रीय नेतृत्व के भी बड़े नेता शामिल हो सकते हैं। कार्यसमिति में मंत्री, सांसद, विधायकों के अलावा जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, मोर्चा, प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों समेत चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अन्य कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सभी 29 सीटों पर बंपर जीत हासिल की है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद जुलाई महीने के पहले हफ्ते में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है। एमपी में अब तक की सबसे बड़ी चुनावी सफलता के बाद भाजपा इसे वृहद कार्यसमिति के रूप में आयोजित करेगी। इस बैठक में एक हजार से ज्यादा पदाधिकारी और नेता शामिल होंगे। भाजपा कार्यसमिति की मीटिंग में आगामी होने वाले संगठन चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी। इसके साथ ही पार्टी सदस्यता अभियान की तारीख और कार्यक्रम का ऐलान किया जा सकता है। यह बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित की जाएगी। जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा में से कोई एक नेता शामिल हो सकते हैं।
आज वन टू वन करेगी कांग्रेस
वहीं दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव में मप्र में कांग्रेस की करारी हार के कारणों को ढूंढऩे के लिए दो दिनों तक मंथन का दौर चलेगा। एआईसीसी द्वारा हार के कारणों की समीक्षा के लिए तीन सदस्यीय फैक्ट फाइडिंग कमेटी दो दिन प्रदेश प्रवास पर रहेगी। आज कमेटी लोकसभा प्रत्याशियों से वन टू वन करेगी। चुनाव में मिली हार की मुख्य वजह की पड़ताल करने के साथ ही जिला और प्रदेश संगठन को लेकर भी रिपोर्ट ली जाएगी। कमेटी में महराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, ओडिशा के नेता सप्तगिरी उलका और गुजरात के जिग्रेश मेवाणी शामिल हैं। जानकारी अनुसार फैक्ट फाइडिंग कमेटी आज चुनाव के प्रत्याशियों से वन टू वन करेगी। वरिष्ठ नेताओं के साथ ही विभागों के अध्यक्षों से चर्चा करेगी। समिति यह जानने की कोशिश करेगी कि आखिर चुनाव में कमी क्या और कहां रह गई। पार्टी के पदाधिकारियों से लेकर विधायकों और अन्य नेताओं ने चुनाव के दौरान किस तरह की भूमिका निभाई। समीक्षा पूरी करने के बाद समिति अपनी रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को सौंपेगी और उस आधार पर आगे की कार्रवाई भी संभावित है। मप्र के साथ ही दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला। इसे पार्टी ने गंभीरता से लिया है। सभी राज्यों के लिए फैक्ट फाइडिंग कमेटी बनाई गई हैं। इसमें वरिष्ठ सदस्यों को शामिल किया गया है। यह सदस्य लोकसभा प्रत्याशियों के साथ ही विभागों के अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, जिला संगठन, विधायक, पूर्व विधायकों से चर्चा करेंगे। कमेटी अपनी रिपोर्ट बनाकर पार्टी आलाकमान को सौंपेगी। सूत्रों की माने तो इस रिपोर्ट पर पार्टी कई बड़े निर्णय ले सकती है।
केंद्र में तीसरी बार सरकार बनने पर आएगा प्रस्ताव
मप्र भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आगामी सात जुलाई को प्रदेश कार्यालय में होने जा रही है। इस बार समिति की बैठक में पूर्व की तरह आने वाले राजनीतिक प्रस्ताव, निंदा प्रस्ताव के अलावा एक नया प्रस्ताव आ सकता है। यह प्रस्ताव है केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने का। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है जो एक इतिहास बन गया है इसके पहले सिर्फ जवाहर लाल नेहरु के नेतृत्व में कांग्रेस ने लगातार तीन बार सरकार बनाई थी। उसके बाद एनडीए ने 2014, 2019 और अभी हाल ही में 2024 में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में सफलता हासिल करते हुए तीसरी बार सरकार बनाई है। इसी का संदेश देने के लिए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं में संदेश देने के लिए प्रस्ताव लाया जाएगा। इसके अलावा लोकसभा चुनाव में मप्र में पार्टी द्वारा किए गए क्लीन स्वीप को लेकर भी प्रस्ताव आएगा। यह भी इतिहास बन गया है कि जब भाजपा ने लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 29 सीट पर जीत हासिल की है। हालही में सम्पन्न लोकसभा चुनाव और विगत वर्ष हुए विधानसभा चुनाव को लेकर भी समीक्षा की जाएगी। बैठक में पार्टी द्वारा आगामी दिनों में किए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर बताया जाएगा। चुनावों में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए अधक परिश्रम को लेकर एवं प्रदेश की जनता द्वारा पार्टी पर जताए गए विश्वास को लेकर भी धन्यवाद प्रस्ताव लाया लाएगा। प्रदेश में सम्पन्न होने वाले उपचुनाव को लेकर भी पार्टी चर्चा करेगी।

Related Articles