क्रमोन्नति का मामला, विभाग ने किया एक लाख शिक्षकों को नाराज

विभाग

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। बीते लंबे समय से चल रही शिक्षकों की क्रमोन्नति देने की मांग माने जाने से खुश चल रहे शिक्षकों को चुनाव के एनवक्त पर विभाग ने बड़ा झटका दिया है, जिससे शिक्षकों की खुशी काफूर हो गई है। अब चुनाव से ठीक पहले इन शिक्षकों में नाराजगी दिखना शुरु हो गई है। दरअसल विभाग ने तय किया है, कि क्रमोन्नति में उनकी पुरानी सेवा को शामिल नहीं किया जाएगा। इसकी वजह से हजारों शिक्षकों को क्रमोन्नति में देरी होगी , जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा। पुरानी सेवा को इससे बाहर रखने की वजह से करीब एक लाख शिक्षकों को नुकसान हो रहा है। यह वे शिक्षक हैं , जो बहुत पहले से सेवा में हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में अध्यापक संवर्ग में 1 जुलाई 1998, 1999, 2001, 2003 के वर्षों में शिक्षकों की बड़ी भर्ती की गई थी। इस समय की भर्ती के करीब वर्तमान में एक लाख से ज्यादा शिक्षक है। पूर्व में शिक्षक नगरीय निकाय के कर्मचारी माने जाते थे। वर्ष 2018 से इन्हें स्कूल शिक्षा विभाग में शामिल कर लिया गया। शिक्षा विभाग में शामिल होने के बाद से शिक्षक प्रथम नियुक्ति दिनांक से क्रमोन्नति वेतनमान में लाभ देने की मांग अधिकारियों से कर रहे थे, लेकिन विभाग ने जब आदेश जारी किए, तो इनकी सेवा अवधि की गणना 1 अप्रैल 2007 से मान्य की गई है। लाभ एक जुलाई 2018 से मिलेगा । इस मामले में शासकीय अध्यापक संगठन के प्रांताध्यक्ष राकेश दुबे का कहना है कि मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री को कई बार ज्ञापन सौंपकर प्रथम नियुक्ति दिनांक से लाभ देने की मांग की गई है, लेकिन अधिकारी मनमाने आदेश जारी करने में लगे हुए हैं। प्रदेश में कुल  2.87 लाख प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक हैं। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बीते रोज जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि  सहायक शिक्षक और उच्च श्रेणी शिक्षक की तरह एक जुलाई 2018 या उसके बाद से 12, 24 और 30 साल की सेवा पूरी करने पर क्रमोन्नत वेतनमान मिलेगा। प्राथमिक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक (खेल), प्राथमिक शिक्षक (संगीत- गायन और वादन), प्राथमिक शिक्षक (संगीत- नृत्य), प्राथमिक शिक्षक (विज्ञान), प्राथमिक शिक्षक (आईटी) को 6वें वेतनमान में 5200-20200 ग्रेड पे 2400 को 12 साल में पहली क्रमोन्नति पर 9300-34800 ग्रेड पे 3200 रुपए मिलेगा। इन्हें 24 साल की सेवा पूरी करने पर 9300-34800 ग्रेड पे 3800 और 30 साल की सेवा पूरी करने पर 9300-34800 ग्रेड पे 4200 रुपए दिया जाएगा। इसी तरह 7वें नियुक्ति वेतनमान लेवल 6 (25300 वेतनमान में लेवल 9 शिक्षकों को 36200- साल की सेवा पूरी करने पर लेवल 6 (32800- 103600), 24 साल की सेवा पूरी करने पर लेवल (36200-114800), 30 साल की सेवा पूरी होने पर लेवल 10 में 42700-135100 रुपए का वेतनमान दिया जाएगा।
यह भी किया तय
स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश में उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए भी 6वें और 7वें वेतनमान के आधार पर वेतन तय किए गए हैं। इस संवर्ग में लेवल 9 शिक्षकों को नियुक्ति तारीख से 36200-114800 रुपए ग्रेड पे मिलेगा। 10 साल की सेवा में प्रथम लेवल 10 के लिए 42700-135100 रुपए जबकि 20 साल में द्वितीय वेतनमान पर 56100 से 177500 रुपए का वेतनमान मिलेगा।
माध्यमिक शिक्षक
माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक (खेल), माध्यमिक शिक्षक संगीत (गायन और वादन) को छठवें वेतनमान में 9300-34800 ग्रेड पे 3200 दिया जाएगा। 12 साल की सेवा पूरी करने पर इन्हें 9300- 34800 ग्रेड पे 3600 और 24 साल की सेवा पूरी होने पर 9300-34800 ग्रेड पे 4200, जबकि 30 साल की सेवा पूरी करने पर 15600-39100 ग्रेड पे 6600 दिया जाएगा। इसी संवर्ग के शिक्षकों को सातवें वेतनमान में नियुक्ति पर लेवल 6 में 32600- 103600, 12 साल की सेवा पूरी होने पर लेवल 9 में 36200 से 114800, 24 साल की सेवा पूरी होने पर लेवल 10 में 42700-135100 रुपए और 30 साल की सेवा पूर्ण होने पर लेवल 13 में 67300- 206900 वेतन दिया जाएगा। सभी संवर्ग के लिए सेवा अवधि की गणना एक जुलाई 2018 से मान्य होगी।

Related Articles