राजधानी के थानों की कमान अब होगी इंस्पेक्टर के हाथों में

 इंस्पेक्टर
  • पुलिस कमिश्नर प्रणाली के तहत हो रहा बदलाव …

    भोपाल/गौरव चौहान/बिच्छू डॉट कॉम।
    पुलिस आयुक्त प्रणाली के तहत पुलिस में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। इसी के तहत अब राजधानी के थानों की कमान इंस्पेक्टर के हाथ में होगी। अब टीआई रैंक के किसी थाने में सब इंस्पेक्टर थाना प्रभारी नहीं रहेंगे। नए पुलिस आयुक्त ने ऐसे थानों से एसआई को हटाने के संकेत दे दिए है। जल्द ही थानों में तैनात प्रभारी एसआई के स्थान पर इंस्पेक्टर की पदस्थापना की जाएगी।  जानकारी के अनुसार पुलिस आयुक्त का कहना है कि इंस्पेक्टर रैंक के थानों में उसी रैंक का थाना प्रभारी रहेगा। पुलिस आयुक्त प्रणाली के तहत राजधानी में 38 थाने इंस्पेक्टर रैंक के हैं। इसमें छह थानों में निरीक्षक के स्थान पर उपनिरीक्षक थाने की कमान संभाल रहे है। इसमें मिसरोद थाने में आरबी शर्मा, चूनाभट्टी में नितिन शर्मा, अयोध्या नगर में पवन सेन, अवधपुरी में विजय त्रिपाठी, गांधी नगर में अरुण शर्मा, अरेरा हिल्स में आरके सिंह शामिल है।
    जबकि 2012 व 13 के कार्यवाहक निरीक्षक लाइन में तैनात हैं या फिर थाना प्रभारी के साथ सेवाएं दे रहे हैं। जबकि पुलिस मुख्यालय ने टीआई की कमी के चलते व कार्य में दक्षता बढ़ाने के लिए 2012 बैच के सीधी भर्ती के कुछ एसआई को पदोन्नत कर कार्यवाहक टीआई बनाया था।
    विषमताएं की जाएंगी दूर
    नवागत पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर का मानना है कि आयुक्त प्रणाली में जिस रैंक का थाना है, उसी रैंक का अफसर तैनात किया जाना चाहिए। नई व्यवस्था में ऐसा ही किए जाने की कवायद तेज हो गई है। प्रदेश में करीब 800 एसआई को कार्यवाहक निरीक्षक बनाकर पदस्थापना की गई थी। इसमें राजधानी में करीब 40 एसआई को कार्यवाहक टीआई बनाया जा चुका है। कार्यवाहक टीआइ बनाने के बाद भी राजधानी के कुछ थानों में एसआई को जिम्मा दे रखा है। जिससे सीनियर के लाइन में होने व जूनियर के थाने संभालने से कार्य पर प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही विषमताएं भी उपज रही हैं।

Related Articles