श्रीमंत समर्थकों की मुश्किल बढ़ाई भाजपाईयों ने…

श्रीमंत समर्थकों
  • पूर्व मंत्रियों ने ठोकी ताल….

    भोपाल/अपूर्व चतुर्वेदी/बिच्छू डॉट कॉम। भाजपा के लिए ग्वालियर -चंबल अंचल परेशानी की वजह बनता जा रहा है। यह पेरशानी श्रीमंत के भाजपा में शामिल आने के बाद खासतौर पर बढ़ गई है। हालात यह है कि चुनावी साल में इस अंचल में भाजपा के अंदर टिकटों को लेकर रस्साकशी तेज हो चुकी है।  अंचल से आने वाले चार  पूर्व मंत्रियों ने टिकट के लिए अभी से दावा ठोक कर भाजपा के अंदर हलचल मचा दी है। खास बात यह है कि इनमें से तीन दोवदार जातिगत समीकरणों के हिसाब से बेहद महत्वपूर्ण हैं जबकि एक संघ के बेहद करीबी हैं।पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा के साथ ही जय भान सिंह पवैया, नारायण सिंह कुशवाह, लाल सिंह आर्य ने टिकट की दावेदारी में आकर श्रीमंत समर्थकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 4 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके और एक बार लोकसभा सांसद बन चुके अनूप मिश्रा ने तो खुलकर कहा है कि  दिया कि वे ग्वालियर दक्षिण विस सीट से भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि अनूप मिश्रा अब तक 4 विस और एक लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। अनूप ने 1990 में गिर्द सीट, 1998 में लश्कर पश्चिम, 2003 में लश्कर पूर्व और 2008 में ग्वालियर पूर्व सीट से विधानसभा चुनाव जीता है। वे उमा भारती, बाबूलाल गौर और शिवराज सरकार में मंत्री रहे हैं। वे 2018 के वक्त मुरैना के सांसद थे। लिहाजा, उन्हें विस चुनाव में टिकट नहीं मिला था। लेकिन इस बार अनूप मिश्रा ने ग्वालियर दक्षिण से चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया है। इसी तरह से जयभान सिंह पवैया भी चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे हैं। 1998 से 2003 तक पवैया ग्वालियर के सांसद रहे। उन्होंने तीन बार विधान सभा का 2008, 2013 और 2018 में चुनाव लड़ा है।  2008 में पहला चुनाव हारने वाले जयभान सिंह ने 2013 में जीत दर्ज की और फिर शिवराज सरकार में केबिनेटमंत्री भी रहे।
    नारायण सिंह कुशवाहा ने भी ठोंका चुनाव लडऩे का दावा
    भाजपा के पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट से 2003, 2008, 2013 में चुनाव जीतकर विधायक बने। वे 2 बार मंत्री भी रह चुके हैं। 2018 विधानसभा चुनाव में महज 121 वोट से हारने वाले नारायण सिंह कुशवाहा अभी प्रदेश  पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। उन्होंने ने भी ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव लडऩे का दावा ठोका है।

Related Articles