टैक्निकल एजुकेशन: तीन सत्रों की फीस का निर्धारण होगा वर्चुअल सुनवाई से

टैक्निकल एजुकेशन

भोपाल/रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश के करीब डेढ़ सौ तकनीकी शिक्षा से जुड़े महाविद्यालयों की तीन सत्रों की फीस का निर्धारण करने के लिए फीस कमेटी द्वारा वर्चुअल रुप से सुनवाई की जाएगी। इस दौरान दी जाने वाली दलीलों के आधार पर ही नए सत्रों के लिए फीस निर्धारित की जाएगी।
यह फीस इन महाविद्यालयों के 246 कोर्स की होगी। जिन सत्रों के लिए फीस का निर्धारण किया जाना है उसमें  वर्ष 2021-22, 2022-23 और 2023-24 के सत्र शामिल हैं। कोरोना के चलते फीस कमेटी ने इस बार फीस निर्धारित करने के लिए कॉलेजों की दलीलें सुनने के लिए यह फैसला किया है। जिन पाठ्यक्रमों की फीस का निर्धारण होना है उनमें मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, बीएड  आदि शामिल हैं। अब तक फीस कमेटी को नए सिरे से फीस निर्धारण करने के लिए तय अंतिम तिथि 15 मई तक 246 कोर्स के लिए प्रस्ताव अब तक मिल चुके हैं। अब कमेटी द्वारा कॉलेजों से आए प्रस्तावों की स्क्रूटनी का काम शुरू किया जा रहा है। इस दौरान प्रस्तावों में अगर कोई कमी रहती है तो संबंधित कॉलेजों से उसकी पूर्ति कराई जाएगी। खासतौर पर कॉलेजों की पिछले साल की बैलेंस शीट पर फीस कमेटी का विशेष फोकस रहने वाला है। कोरोना की दूसरी लहर बेहद प्रभावी होने की वजह से इस बार फीस कमेटी कॉलेजों के प्रतिनिधियों से प्रत्यक्ष तौर पर उपस्थित होकर सुनवाई करने के पक्ष में नही है। इसी वजह से ऑनलाइन सुनवाई का तय किया गया है।  
बैलेंस शीट जरूरी
फीस कमेटी का आगामी तीन सत्रों की फीस निर्धारित करते समय मुख्य फोकस करना है। इस वजह से प्रस्ताव के पहले कॉलेज संचालकों को बैलेंस शीट तैयार कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी है। फीस कमेटी को प्रोफेशनल कोर्स में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, विधि, आर्किटेक्चर, होटल मैनेजमेंट, नर्सिंग और मेडिकल के साथ एनसीटीई कोर्स संचालित करने वाले करीब 150 कॉलेजों की फीस निर्धारित करना है।  

Related Articles