कोई भी शिकायत करने को नहीं है तैयार, लड़की के घरवालों को दी पुलिस ने नसीहत
भोपाल/हरीश फतेहचंदानी/बिच्छू डॉट कॉम। मप्र में हुए बहुचर्चित हनीट्रैप के मामले को अभी लोग भुला भी नहीं पाए हैं कि अब एक नया हनीट्रेप का मामला गुजरात में भी प्रकाश में आ गया है। इस मामले में अंतर यह है कि इस बार सिर्फ आईपीएस अफसरों को ही इसका शिकार बनाया गया है, जबकि पूर्व के ऐसे ही मामले में आला अफसरों के अलावा व्यापारियों व पैसे वालों को शिकार बनाया गया था। इस बार का मामला अलग इसलिए हैं क्योंकि इस मामले में सिर्फ युवा आईपीएस अफसरों को ही निशाना बनाया गया है। इस चौकानें वाले खुलासे के बाद गुजरात के पूरे पुलिस महकमे के साथ ही प्रशासनिक स्तर पर भी बेहद हलचल मची हुई है। दरअसल इस मामले में युवती ने एक दो नहीं बल्कि छह-छह आईपीएस अधिकारियों को अपने हुस्न के जाल में ऐसा फंसाया कि वे अब पूरी तरह से उसमें ही उलझ कर रहे गए हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि हनीट्रैप करने वाली इस लड़की ने इन अफसरों से करोड़ों रुपये भी ऐंठ लिए। इसके बाद भी पुलिस के यह अफसर चुप्पी तोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। इस पूरी घटना के सामने आने के बाद गुजरात पुलिस के आला अफसरों में हड़कंप की स्थिति है। खास बात यह है कि यह पूरा हनीट्रेप का जाल वहां की प्रशिक्षण अकादमी में बिछाया गया था। सवाल यह बना हुआ है कि जब आईपीएस अफसरों द्वारा ही मामले की शिकायत नहीं की जा रही है तजो आम आदमी से कैसे इस तरह के मामलों में शिकायत की उम्मीद की जा सकती है।
घुड़सवारी को पहुंची थी लड़की
मध्य प्रदेश के इंदौर की आकांक्षा (बदला नाम) ने करीब आठ महीने पहले गांधीनगर स्थिति कराई ट्रेनिंग अकेडमी में घुड़सवारी के लिए दाखिला लिया। सोशल मीडिया और मैसेज के जरिए ये लड़की सबसे पहले एक युवा आईपीएस आॅफिसर के करीब आई। धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं तो लड़की ने आईपीएस को हनीट्रैप कर लिया। बताया जा रहा है कि युवा अफसर से उसने लाखों रुपये वसूल लिए। इसके बाद एक-एक कर इस लड़की ने छह आईपीएस अफसरों को अपने जाल में फंसाया और करोड़ों रुपये वसूल लिए। इसमें से चार आईपीएस आॅफिसर तो पूरी तरह से हनीट्रैप हो गए , जबकि दो आॅफिसर जाल में फंसने से पहले बच निकले। शुरूआत में जब उन्हें कुछ संदिग्ध और अजीब सा महसूस हुआ तो उन्होंने दूरी बना ली। इन अधिकारियों को लड़की के ज्यादा मित्रता वाले अंदाज से शक हुआ। इसके बाद उनके द्वारा दूरी बना ली गई।
बदनामी के डर से नहीं कर रहे शिकायत
इस मामले का खुलासा तो आठ माह पहले हो गया था, लेकिन उसके बाद भी कोई भी आईपीएस अफसर इस मामले की शिकायत करने आगे नहीं आ रहा है। अंदरखाने तभी से इस मामले की चर्चा जमकर हो रही है। पुलिस अकेडमी में कई आईपीएस अधिकारियों को लड़की ने अपने जाल में फंसा लिया था। बताया जा रहा है कि शिकायत नहीं करने की वजह है बदनामी का डर और युवती के पास इन आधिकारियों के मैसेज, फोटो और वीडियो का होना। हद तो यह है कि इस हाईप्रोफाइल हनीट्रेप मामले में फंसे छह आईपीएस में से एक युवा आईपीएस के घर तक यह मामला पहुÞंच गया है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि हाल ही में विवाह बंधन में बंधे इस आईपीएस अधिकारी को युवती को एक करोड़ रुपये देने पड़े। इस सब के बाद भी आईपीएस आॅफिसर शिकायत दर्ज कराने को तैयार नहीं हैं।
युवती की तलाश में लगे छह माह
हनीट्रैप के इस मामले में यूं सीधे तौर पर कोई शिकायत दर्ज नहीं होने से पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है, लेकिन मामला आईपीएस अफसरों से जुड़ा होने की वजह से पुलिस ने युवती को छह माह में खोज निकाला। वह इंदौर की रहने वाली निकली। इसके बाद भी आइपीएस अफसरों ने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया। इस मामले में अधिकारियों ने युवती के परिजनों से मिलकर इस तरह की एक्टिविटीज से दूर रहने की हिदायत दी है। पुलिस अब इस मामले में इस बात का भी पता लगा रही है कि कोई और तो हनीट्रैप का शिकार नहीं हुआ है।