- भैया शिवराज ने लाड़ली बहनों को दी सौगात
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भैया शिवराज सिंह चौहान ने अपनी लाड़ली बहनों पर सौगात की बरसात कर दी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री अब अपनी 1 करोड़ 31 लाख से भी अधिक लाड़ली बहनों को सिर्फ 450 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर देंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते रोज इस योजना का शुभारंभ कर दिया। सीएम शिवराज सिंह चौहान टीकमगढ़ में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में आभाषी (वर्चुअली) रूप से जुड़े और रिमोट का बटन दबाकर एलपीजी सिलेंडर रीफिलिंग योजना का शुभारंभ किया।
लाड़ली बहना योजना की पात्र 1 करोड़ 31 लाख बहनों के अलावा अन्य 15 लाख महिलाएं (एलपीजी कनेक्शनधारी) भी इस योजना का लाभ ले पाएंगी। लाड़ली बहना योजना के साथ ही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हितग्राही महिलाओं को भी 450 रुपये में ही गैस सिलेंडर दिया जाएगा। आपको बता दें कि यह कार्यक्रम आज साई हॉकी स्टेडियम, टीकमगढ़ में आयोजित किया गया था। यहां पर केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह की मौजूदगी में लक्ष्मीमदेवी नामक महिला का पहला पंजीयन किया गया। इस योजना पर साल भर में सरकार पर 1200 करोड़ रुपये का वित्तीय भार आने का अनुमान है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ओंकारेश्वर के अद्वैतलोक का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वे यहीं से टीकमगढ़ रवाना होने वाले थे, लेकिन अत्याधिक बारिश के कारण वे टीकमगढ़ नहीं पहुंच पाये। इसलिए सीएम शिवराज ने ओंकारेश्वर से ही रिमोट का बटन दबाकर योजना लांच की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों को 450 रु. में घरेलू गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने हेतु पंजीयन पोर्टल का भी शुभारंभ हो गया है।
ऐसे चुनी जाएंगी महिलाएं - 450 रुपये में हर महीने सिलेंडर लेने के लिए पात्र हितग्राही महिलाओं की पहचान भी शुरू हो गया है।
- सभी आयल कंपनियां से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर शासन द्वारा स्वयं हितग्राही महिलाओं की पहचान की जाएगी।
- सभी पंजीकृत हितग्राहियों की जानकारी 25 सितंबर से पोर्टल पर प्रदर्शित होगी।
योजना की पात्रता - ऐसी बहनें जो पूर्व से गैस की कनेक्शन धारी हों।
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी बहनें भी पात्र होंगी।
- मुख्यमंत्री लाड़ली बहना पोर्टल पर पंजीयन होगा।
16/09/2023
0
125
Less than a minute
You can share this post!