सिंगरौली की गुरहर पहाड़ी उगलेगी सोना

उगलेगी सोना

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मध्य प्रदेश की पहचान अब तक हीरे की खदान के रूप में होती रही है, लेकिन जल्द ही अब मध्य प्रदेश की धरती से सोना निकालने की भी तैयारी कर ली गई है। इसके लिए अब सरकार ने सिंगरौली जिले के गुरहार पहाड़ी क्षेत्र स्थित इलाके को नीलाम किया है। दरअसल,  ग्राम मेडवा में छोटे पेड़ों की गुरहर पहाड़ी पर सोने की खदान मिली है। इस खदान के पूर्वेक्षण (सर्वेक्षण) का काम खनिज विभाग ने हरियाणा की कंपनी मेसर्स कुंदन गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड को दिया है। यह खनिज पट्टा 149.30 हेक्टेयर का है। इस जगह पर अब कंपनी 20 मार्च 2026 तक सोने की तलाश कर सकेगरी। यदि कंपनी सोने का भंडार तलाशने में सफल रहत है तो, फिर उसे ही सोना निकालने का अधिकार मिल जाएगा। यह पट्टा बीते माह की 6 मई 2024 को केन्द्र सरकार द्वारा सव्ीकृत किया गया है।  गुरहर पहाड़ी में सोने की तलाश के लिए वेंडर में सर्वाधिक बोली हरियाणा की कंपनी मेसर्स कुंदन गोल्ड माइंस प्रायवेट लिमिटेड ने लगाई है। जिसकी वजह से उसे यह काम दिया गया है। पट्टा मिलने के बाद प्रदेश सरकार ने कंपनी को दो दजर्न बोरहोल करने की अनुमति भी जारी कर दी है। इसमें शर्त तय है कि खनिज नीलामी नियम, 2015 के तहत अधिमानी बोलीदार को खनन पट्टे के निष्पादन के लिए निर्धारित समय-सीमा में किसी भी छूट की पात्रता नहीं होगी। खनिज ब्लॉक के अनुमानित मूल्य वीईआर प्रस्तावित के अतिरिक्त गवेषण के परिणाम के आधार पर कम नहीं किया जाएगा। खनिज पट्टाधारी कंपनी को पूर्वेक्षण या कार्य प्रारंभ करने से पहले भारतीय खान ब्यूरो, कलेक्टर सिंगरौली तथा संचालक भौमिक तथा खनिकर्म को अनिवार्य रूप से सूचना देनी होगी।
इसके अलावा यह कंपनी को यह भी तय करना होगा कि प्रतिबंधित स्थलों पर किसी भी प्रकार का पूर्वेक्षण कार्य नहीं किया जाएगा। पूर्वेक्षण कार्य के दौरान नियमों का किसी प्रकार का उबंधन आदि पाए जाने पर अधिसूचना निरस्त कर दी जाएगी।
चार साल पहले सर्वे में हुई थी खोज  
दरअसल चार साल पहले सोने की संभावनाओं का सर्वेक्षण करते हुए, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने सिंगरौली में सोने की खदानों की पुष्टि की थी।  इसमें से सिंगरौली के गुरहर पर्वत पर सोना मिला था। इसके अलावा सिवनी, बैतूल, जबलपुर, कटनी, बालाघाट, शहडोल, छिंदवाड़ा और उमरिया जिलों में भी सर्वे किया गया था। उस समय जीएसआई की रिपोर्ट में बताया गया था कि सिंगरौली में सोने का भंडार है। यहां जमीन के अंदर 7.29 मिलियन टन सोने के अयस्क हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक सिंगरौली की गुरहर पहाड़ी पर मिली सोने की खदान से एक टन पत्थर निकालने पर उसमें 1.03 ग्राम सोना मिलेगा।

Related Articles