भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। विधानसभा चुनाव के मतदान में अब सिर्फ कुछ दिन शेष हैं, लेकिन कुछ विधानसभाओं में अपराधी लोग अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए प्रचार प्रसार करने लगे हैं। प्रचार प्रसार कर रहे हैं इन लोगों में कुछ तो ऐसे भी हैं जिन्हें, पकडऩे के लिए पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा है लेकिन, फिर भी वह यह जरूर बता रहे हैं कि इस बार आलोट विधानसभा क्षेत्र में जनता का मन चिंतामण है। आलोट विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों एक रील जमकर वायरल हो रही है, जिसमें शोले फिल्म के डाकू गब्बर सिंह, सांबा और कालिया के साथ ही अन्य डाकू एक पहाड़ी पर नजर आ रहे हैं। इस रील में डाकू गब्बर सिंह, सांबा से पूछता है कि सांबा इस बार आलोट विधानसभा का मन क्या है, जिस पर सांबा तो कोई जवाब नहीं देता इसके पहले ही कालिया कहता है कि आलोट का मन चिंतामण….साम्भा भी इसी बात को दोहराता है और आलोट का मन चिंतामण कहता है…. इसके बाद गब्बर सिंह भी इस बार आलोट में गब्बर का मन चिंतामण कहता है….तेजी से वायरल हो रही इस रील को लोग हंसी मजाक के रूप में पसंद कर रहे हैं। बता दें, नामांकन दर्ज होने के बाद अभी प्रत्याशी सभी मतदाताओं तक जनसंपर्क के रूप में तो नहीं पहुंच पाए हैं। लेकिन यह लोग वॉइस कॉलिंग, एसएमएस और रील के माध्यम से प्रचार प्रसार कर रहे हैं, जिससे कि विधानसभा क्षेत्र की जनता को यह पता चल जाए कि इस बार पार्टी ने किसे चुनावी मैदान में उतारा है।
02/11/2023
0
158
Less than a minute
You can share this post!