भोपाल/प्रणव बजाज/बिच्छू डॉट कॉम। एक दिन के दिल्ली दौरे पर गए सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान वैक्सीन सप्लाई के साथ ही फसल खरीदी लक्ष्य में वृद्धि के लिए पूरे दिन सक्रिय रहे। इसके लिए उनके द्वारा न केवल इन दोनों ही विभागों के केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की गई बल्कि केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से भी भेंट कर प्रदेश में खेलों के लिए अधोसंरचना विकास, प्रदेश से भेजे गए प्रस्तावों को स्वीकृति दिलाने का भी आग्रह किया गया। दरअसल इन दिनों मुख्यमंत्री का पूरा फोकस कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के साथ ही कृषि पर बना हुआ है।
कृषि ही वो सेक्टर है, जिसने कोरोना महामारी में भारत की विकास दर को गिरने में सर्वाधिक योगदान दिया है। चौहान ने अपने दिल्ली दौरे की शुरुआत केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की। इस दौरान उनके द्वारा हर महीने एक करोड़ डोज वैक्सीन के उपलब्ध कराने की मांग की गई। चौहान ने उन्हें बताया कि मप्र ने इसी साल सितंबर के अंत तक 18 साल से अधिक आयु वाले साढ़े पांच करोड़ लोगों को पहला और इसी साल दिसंबर के अंत तक दूसरा डोज लगाने का लक्ष्य तय किया हुआ है।
इसके लिए सरकार द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है , जिससे कि अगले दो माह में दो करोड़ लोगों को पहला डोज दिया जा सके। इस पर मांडविया की ओर से वैक्सीन सप्लाई की मांग को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त भी किया गया है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश देश का ऐसा राज्य बन चुका है, जहां पर कई बार देश में एक ही दिन में टीका लगाने का रिकॉर्ड बना है। यही वजह है कि केन्द्र सरकार ने इस माह मिलने वाले 78 लाख टीकों की जगह 94 लाख टीके उपलब्ध कराए हैं। यह जनवरी में मिले डोज की तुलना में दस गुना अधिक है। चौहान ने इसके अलावा मांडविया से अगले माह फसलों में डालने के लिए जरुरी डीएपी दो सौ उनतालीस टन और यूरिया 3.55 लाख टन जारी करने का भी आग्रह किया है। इसके बाद उन्होंने केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से भी भेंट की। जिसमें उनके द्वारा गर्मी में होने वाली मूंग और उड़द के उपार्जन के लक्ष्य में वृद्धि करने की मांग की है। इसमें मूंग का लक्ष्य 5 लाख मीट्रिक टन और उड़द के लिए 61 हजार मीट्रिक टन की वृद्धि करने की मांग की। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कुल दलहन 64.94 लाख मीट्रिक टन है, जिसके एवज में 17.23 लाख मीट्रिक टन का उपार्जन किए जाने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री द्वारा बताया गया कि इस बार प्रदेश में तीन लाख 20 हजार किसानों द्वारा 12 लाख मीट्रिक टन मूंग उपार्जन के लिए पंजीयन कराया गया है। इसके एवज में मप्र को अब तक महज 1.34 लाख मीट्रिक टन मूंग के उपार्जन का ही लक्ष्य दिया गया है।
अगले साल होना है मप्र में ‘खेलो इंडिया’ यूथ गेम्स
दरअसल प्रदेश में अगले साल खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जाना है। इस आयोजन के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रदेश की सरकार प्रयासरत है। यही वजह है कि प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार को इसके अधोसंरचना विकास के लिए केन्द्र के पास 23 स्थानों के लिए प्रस्ताव भेजे हैं। चौहान ने इनमें से 56.93 करोड़ के आधा दर्जन प्रस्तावों को तत्काल स्वीकृत करने का आग्रह किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा इस आयोजन के लिए मप्र का चयन करने के लिए उनका आभार जताते हुए इसकी औपचारिक घोषणा करने का भी आग्रह किया है।