खाद संकट पर शिवराज सख्त, कलेक्टरों की लगाई क्लास

खाद संकट

भोपाल/विनोद उपाध्याय /बिच्छू डॉट कॉम। सूबे के कई जिलों से आ रही खाद संकट की खबरों से नाराज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टरों की क्लास लगाई है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को साफ कर दिया है कि किसानों को न तो जबरन  खाद दिया जाए और न ही कहीं पर ब्लैक में खाद का वितरण किया जाना चाहिए। इस काम को कलेक्टर स्वयं देखें और पता करें की कहीं पर किसानों को खाद के लिए लाइन में तो नहीं लगना पड़ रहा है। जिले में खाद वितरण सुचारू रूप से आवश्यक हो तभी विकेंद्रीकरण किया जाए। सीएम शिवराज ने बैठक में सतना, सागर से राजगढ़ और नीमच जिले के कलेक्टर से खाद की उपलब्धता वितरण और व्यवस्था के संबंध में बातचीत की है। दरअसल इन जिलों से ही खाद संकट की खबरें आयी हैं। कटनी कलेक्टर ने कहा कि उनके जिले में शाम साढ़े पांच बजे तक खाद वितरण करने का प्रबंध किया गया है। सीएम शिवराज ने इसी तरह की व्यवस्था अन्य जिले में करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा नवंबर 2022 के लिए यूरिया का आवंटन सात लाख मैट्रिक टन और डीएपी का आवंटन 1.94 लाख मैट्रिक टन दिया गया है। वह नंबर 2022 के लिए 4.15 लाख मैट्रिक टन आयातित यूरिया का आवंटन दिया गया है।क्या  है खाद की स्थिति
बीते रोज यानी की 11 नवंबर की स्थिति में यूरिया 1.89 लाख मैट्रिक टन डीएपी 1.33 लाख मैट्रिक टन और एनपीके ट्रांजिट सहित बावन हजार मैट्रिक टन मिले हैं। विगत वर्ष 1 अप्रैल, 2021 से 30 नवम्बर, 2021 तक विक्रय मात्रा के अनुसार 11 नवम्बर, 2022 तक यूरिया 13 जिलों (नर्मदापुरम कटनी, छतरपुर, रायसेन, सतना, जबलपुर, इंदोर, बेतूल, श्योपुर, रतलाम, नीमच, झाबुआ, अलिराजपुर) में, डीएपी 6 जिलों (बालाघाट, हरदा, टीकमगढ़, दमोह, निवाडी, अनुपपुर) में, एनपीके 17 जिलों (विदिशा, उज्जैन, नर्मदापुरम, सीहोर, सागर, भोपाल, खरगोन, नीमच, सिवनी, खण्डवा, शाजापुर, ग्वालियर दतिया देवास, आगर मालवा, बैतूल, इंदोर) में, डीएपी, एनपीके 04 जिलों (नर्मदापुरम, हरदा, शाजापुर, निवाडी) में भण्डारण कम है, जिनकी शीघ्र पूर्ति की जा रही है। इस माह में अब तक विपणन संघ द्वारा 175 यूरिया की रेक एवं 78 रेक डीएपी की मांग की गई है, जिसके विरूद्ध 1 नवम्बर से 11 नवम्बर तक 57 यूरिया की रेक एवं 36 डीएपी की रेक एवं एनपीके की 15 रेक ट्रांजिट सहित मिल चुकी है।
150 अतिरिक्त केन्द्र  
विपणन संघ के 240 डबल लॉक केन्द्रों से नगद वितरण प्रारंभ है, भीड़ वाले डबल लॉक केन्द्रों पर 150 अतिरिक्त केन्द्र स्वीकृत किये गये हैं, जिसमें से 144 केन्द्रों द्वारा विक्रय किया जा रहा है।जिलों को डबललॉक केन्द्रों पर निजी उर्वरक विक्रेताओं के काउंटर स्थापित करने के निर्देश 3 नवम्बर, 2022 को जारी किये गये। 4 नवम्बर को 23 काउंटर प्रारंभ किये गये थे, जो बढ़ कर 10 नवम्बर को 406 काउंटर हो गये हैं।

Related Articles