गौरव चौहान/बिच्छू डॉट कॉम। मप्र में चुनावी बिगुल बजने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर मिशन मोड में नजर आएंगे। मप्र फतह के लिए शाह प्रदेश में तीन दिन डेरा डालेंगे और प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों का फीडबैक लेंगे। गौरतलब है की मप्र फतह की कमान अघोषित तौर पर शाह के हाथ में है। उन्हीं की रणनीति पर प्रदेश में भाजपा चुनाव लड़ रही है। इसलिए शाह चुनाव की घोषणा के बाद पहली बार मप्र आ रहे हैं। वे 28-29 और 30 अक्टूबर तीन दिन यहां रहेंगे। 3 दिन में प्रदेश के 10 संभागों का दौरा कर सभी 230 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से बात करेंगे। अमित शाह उज्जैन में महाकाल के दर्शन और फिर रोड शो भी करेंगे।
गौरतलब है कि मप्र में चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है। मतदान 17 नवंबर को है। नामांकन 30 अक्टूबर तक। नामांकन की प्रक्रिया जारी है। उसके बाद चुनाव प्रचार शबाब पर आ जाएगा। इसी बीच देश के गृहमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह मप्र आ रहे हैं। वे लगातार तीन दिन यहां रहेंगे। वे प्रदेश का धुआंधार दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मैराथन बैठकें भी करेंगे। शाह सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से इस दौरान बात भी करेंगे।
कल शुरू होगा बैठकों का दौर
गृहमंत्री अमित शाह सबसे पहले जबलपुर में जबलपुर संभाग की बैठक करेंगे, इसमें 38 विधानसभाएं आती हैं। फिर छिंदवाड़ा जिले की जुन्नारदेव विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भोपाल पहुंचने के बाद भोपाल और नर्मदापुरम संभाग की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इन दोनों संभाग को मिला कर 36 विधानसभा आती हैं। 29 अक्टूबर को गृहमंत्री अमित शाह खजुराहो में सागर संभाग की बैठक करेंगे। इसमें 26 विधानसभा क्षेत्र से आए पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। रीवा और शहडोल संभाग की बैठक लेंगे। इसमें कुल 30 विधानसभा सीटें आती है। उज्जैन में महाकाल के दर्शन और रोड शो में शामिल होंगे। रात में 29 विधान सभा क्षेत्र वाले उज्जैन संभाग की बैठक करेंगे। 30 अक्टूबर की सुबह इंदौर संभाग की बैठक लेंगे, इसमें 37 विधानसभा सीट के कार्यकर्ता होंगे। ग्वालियर पहुंच कर ग्वालियर और चंबल संभाग की बैठक करेंगे। इसमें कुल 34 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। ग्वालियर के स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं से भी मिलेंगे।
कार्यकर्ताओं से लेंगे शक्ति सम्मेलन का फीडबैक
केंद्रीय नेताओं को चुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपने के बाद अब केंद्रीय नेतृत्व ने प्रचार में भी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। बड़े नेताओं का नामांकन केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में कराने की योजना के बाद अब शाह ने तीन दिनों तक मध्य प्रदेश में डेरा डालने की योजना बनाई है। वे यहां लगातार रोड शो व सभाएं करेंगे। शाह 17, 18 और 19 अक्टूबर को आयोजित किए गए शक्ति सम्मेलन का फीडबैक भी लेंगे और सवाल-जवाब भी करेंगे। इन सम्मेलनों में बूथ समिति और पन्ना प्रमुखों को चुनाव पूर्व प्रशिक्षण दिया गया था। मतदाता सूची, लाभार्थी सूची, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की सूची, नवमतदाता, दिव्यांग मतदाताओं की सूची और इनसे संबंधित सवाल-जवाब भी शाह करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा भी जाएंगे, जुन्नारदेव विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले भी शाह छिंदवाड़ा जा चुके हैं। छिंदवाड़ा को भाजपा ने आकांक्षी सीट माना है। पार्टी का लक्ष्य कमल नाथ की घेराबंदी तो है ही, साथ में 2024 के लोकसभा चुनाव में इस संसदीय सीट को जीतना भी है। फिर भोपाल पहुंच कर भोपाल और नर्मदापुरम संभाग की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
आज चित्रकूट आएंगे पीएम मोदी…
विधानसभा चुनाव के सीजन में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सतना जिले की धार्मिक नगरी चित्रकूट आ रहे हैं। पीएम के साथ प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आएंगे। पीएम मोदी चित्रकूट में अरविंद भाई मफतलाल की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद वे सद्गुरु सेवा संघ के कर्मचारियों को संबोधित करेंगे और सद्गुरु सेवा संघ के अस्पताल की व्यवस्था देखने के बाद नई विंग के पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। अपने चित्रकूट प्रवास के दौरान पीएम मोदी तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से भी मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी का यह चित्रकूट दौरा गैर राजनीतिक बताया जा रहा है लेकिन चुनावी सीजन में उनके आगमन के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी का ये दौरा भाजपा में चल रही असंतोष की बयार को रोकने में भी मददगार हो सकता है।
शाह जारी कर सकते हैं घोषणा पत्र
विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। दो शीर्ष दल भाजपा और कांग्रेस ने चुनावी रण में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है। वहीं अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश भाजपा के लिए घोषणा पत्र जारी करेंगे। बता दें कि कांग्रेस ने हाल ही में वचन पत्र के नाम से अपना घोषणा पत्र जारी किया था। इस वचन पत्र में कांग्रेस ने युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। युवाओं के लिए जहां सरकारी भर्ती का कानून, 2.00 लाख सरकारी पद भरने, प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो-चार नए पद निर्मित करने जैसे कई वादे किये हैं। वहीं महिलाओं के लिए भी बेटियों के विवाह की नई योजना प्रारंभ करने और 1 लाख 1 हजार रुपए की सहायता देने का वादा अपने वचन पत्र के जरिये मध्य प्रदेश की जनता से किया है। प्रदेश में 17 नवंबर को 230 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं भाजपा ने 2 सीट विदिशा और गुना को होल्ड किया है। सूची जारी करने के बाद दोनों शीर्ष दलों के नेताओं में टिकट वितरण को लेकर नाराजगी है। कई बड़े नेता अपनी पार्टी छोडक़र दूसरे दलों का दामन थाम चुके हैं।
27/10/2023
0
205
Less than a minute
You can share this post!