- भय्यू महाराज आत्महत्या मामले में नया मोड़, चैट से खुले कई राज
इंदौर/बिच्छू डॉट कॉम। उदय देशुमुख उर्फ भय्यू महाराज आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। मोबाइल चैटिंग से खुलासा हुआ है कि महाराज पर उनकी दूसरी पत्नी आयुषी ने तंत्र कराया था। उनकी सेवादार पलक उन्हें अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर रही थी और उसने खुद को चैट में महाराज की पत्नी भी बताया था। भय्यू महाराज आत्महत्या मामला फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस की चार्जशीट भी कोर्ट में दाखिल की जा चुकी है। दो दिन पहले शुक्रवार को भी कोर्ट में अभियोजन के गवाह, बयान सहित कई प्रक्रियाएं की गईं। इस बीच फोरेंसिक एक्सपर्ट के बयानों ने कोर्ट के सामने कई और सवाल खड़े कर दिए। हालांकि, फोरेंसिक एक्सपर्ट ने जो बयान दिए उनका अब तक विवेचना में कोई जिक्र नहीं था। सरकारी वकील की तरफ से अभी तक कुल 31 गवाह कोर्ट में पेश हो चुके हैं। शुक्रवार को पेश हुए गवाह आखिरी थे। बता दें, भय्यू महाराज आत्महत्या मामले में अब आरोपी पक्ष के वकील सवाल-जवाब कर रहे हैं। इस मामले में आरोपी विनायक और शरद की ओर से एडवोकेट धर्मेंद्र गुर्जर ने विपक्ष से सवाल पूछे। उन्होंने फॉरेंसिक एक्सपर्ट तिलक राज से पूछताछ की तो भय्यू महाराज की सेवादार आरोपी पलक और उसके जीजा पीयूष की चैटिंग सामने आ गई।
चैटिंग कुछ इस तरह है
पलक: भैया, आयुषी ने बड़ा तगड़ा तांत्रिक पकड़ा है। 25 लाख में डील हुई है। पीयूष जीजू: किससे? पलक: तांत्रिक से पलक: इसको पागल करके घर बैठा दिया है। पीयूष जीजू: कुहू (भय्यू महाराज की बेटी) घर आने वाली है। कल कुहू का रूम ठीक हो जाएगा। पलक: कुहू ने शरद को बोला है कि वो सामने आई तो मैं उसे मार डालूंगी। पलक: इस बार कुहू तो पूरी तरह से तैयारी करके गई है? पीयूष जीजू: कहां? इंदौर। पलक: आयुषी ने आकर फिर से काम खराब कर दिया। पलक: आयुषी ने वापस भाभी और कुहू और बापू के फोटो जला दिए। पलक यह भी कह रही है कि भय्यू महाराज ने उसे डॉक्टर आयुषी को घर से बाहर निकालने के लिए भी कहा था। पलक भय्यू महाराज को एक चैटिंग में अपना पति भी बता रही है। भय्यू महाराज की मौत के बाद वह उसके जीजा को लिख रही है कि उनके पति की मौत हुई है, वह उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने जरूर जाएगी।
पलक ने बना लिए थे अश्लील वीडियो
गौरतलब है कि भय्यू महाराज की सेवादार पलक ने उनके अश्लील वीडियो बना लिए थे। इनके जरिए वह उन्हें ब्लैकमेल करती थी। जब भय्यू महाराज ने आयुषी के साथ 17 अप्रैल 2017 को शादी की, तो पलक भी उन पर एक साल के अंदर शादी करने का दबाव बनाने लगी। पलक दो साल से ज्यादा वक्त से भय्यू महाराज के साथ थी। वह महाराज से शादी करना चाहती थी, लेकिन महाराज की डॉ. आयुषी से शादी हो गई। उसने महाराज की शादी वाले दिन भी जमकर हंगामा किया था।
2018 में भय्यू महाराज ने मारी थी खुद को गोली
बता दें, भय्यू महाराज ने साल 2018 की 12 जून को अपने आवास पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इस केस में महाराज के 2 सेवादारों विनायक और शरद को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। शरद ड्राइवर था, जबकि विनायक पुराना कर्मचारी। भय्यू महाराज का सारा हिसाब-किताब विनायक देखता था।
29/11/2021
0
262
Less than a minute
You can share this post!
Related Articles
prev
next