सौरभ ने उगले ईडी के सामने मंत्रालयीन अफसरों के नाम

सौरभ
  • ईडी ने सौरभ के परिजनों सहित दोनों सहयोगियों को बनाया आरोपी

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
परिवहन विभाग की काली कमाई के मुखिया सौरभ शर्मा पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा कसता जा रहा है। पहली बार ईडी की जांच में परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों के नाम भी सामने आए हैं। जांच रिपोर्ट के अनुसार, ईडी ने सौरभ समेत 9 लोगों, 6 कंपनियों और एक ट्रस्ट को आरोपी बनाया है। अब तक की पूछताछ में यह पहला मौका है, जब सौरभ ने मंत्रालयीन कर्मचारियों के नाम किसी जांच एजेंसी के सामने उगले हैं। इन आरोपियों में चेतन सिंह गौर, शरद जायसवाल और उसकी मां कृष्णा जायसवाल को छोडक़र बाकी सौरभ के रिश्तेदार हैं। ईडी की टीमों द्वारा 27, 28 दिसंबर और 8 जनवरी को भोपाल, जबलपुर व ग्वालियर में की गई छापेमारी में 6 कंपनियों और एक ट्रस्ट में काली कमाई से किए गए भारी निवेश के पुख्ता सबूत मिले हैं। सौरभ, उसकी मां उमा शर्मा, सास रेखा तिवारी, पत्नी दिव्या, चेतन सिंह गौर, शरद जायसवाल, उसकी मां कृष्णा जायसवाल, जबलपुर निवासी सौरभ के मौसेरे साले रोहित तिवारी, उसकी पत्नी अनुभा और इनके द्वारा चलाई जा रही कंपनियों के 55 बैंक खातों को ईडी ने फ्रीज कर दिया है।
सौरभ को नंबर एक तो मां उमा को बनाया आरोपी नंबर दो
ईडी ने सौरभ शर्मा को पहले नंबर का तो उसकी मां उमा को दूसरे नंबर का आरोपी बनाया है। इसी तरह से सौरभ सहित कुल नौ आरोपियों, 6 कंपनियों और एक ट्रस्ट को भी आरोपियों की सूची में शामिल किया है। इनमें चेतन गौर और शरद जायसवाल को छोडक़र सभी आरोपी सौरभ के परिवार से संबधित हैं। जिन्हें आरोपी बनाया गया है उनमें सौरभ शर्मा पिता राकेश शर्मा, उमा शर्मा पत्नी राकेश शर्मा, रेखा तिवारी पत्नी सलिल तिवारी, रोहित तिवारी पिता प्रमोद तिवारी, शरद जायसवाल पिता कैलाश प्रसाद जायसवाल, चेतन सिंह गौर पिता प्रताप सिंह गौर, और दिव्या तिवारी पत्नी सौरभ शर्मा, शामिल हैं।
55 खातों को फ्रीज किया
ईडी ने जिन 55 खातों को फ्रीज किया है। उनके ही माध्यम से परिवहन विभाग की काली कमाई को इधर से उधर किया गया। सौरभ के भोपाल और ग्वालियर स्थित आवास और कार्यालयों की छापेमारी में ईडी को मप्र परिवहन विभाग और मंत्रालय में पदस्थ अफसरों के दस्तावेज और सूची भी मिली है। इस आधार पर ईडी इन अधिकारियों से पूछताछ करेगी। जब्त संपत्ति, बैंक खातों के संबंध में आरोपियों से 11 मार्च तक जवाब तलब किया गया है।

Related Articles