खुलासा: गहना ने तीन युवकों से सेक्स करवाकर बनवाया वीडियो

गहना वशिष्ठ

भोपाल/रवि खरे/ बिच्छू डॉट कॉम। राज कुन्द्रा की सहयोगी गहना वशिष्ठ और रोआ खान के खिलाफ दो पीड़िताओं ने पुलिस को दिए अपने बयानों में बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। बयानों में दोनों ही पीड़िताओं ने बताया है कि किस तरह से उनके अश्लील फिल्म शूट करने के लिए मजबूर किया गया, डराया गया, धमकी दी गई। एक पीड़िता ने तो यहां तक कहा है कि शूटिंग के दौरान उसके साथ तीन बौनों ने न केवल उसके साथ सेक्स किया बल्कि उसका गहना ने वीडियो तक शूट कराया है। पीड़िता ने बयानों में कहा है कि उसे गहना ने एक सीरीज में रानी का किरदार निभाने के लिए बुलाया था और शूटिंग के दौरान ही उसका पोर्न वीडियो बनाया गया है।
पीड़िता ने बयान में कहा है कि उसका किरदार एक रानी का बताया गया था। इसके साथ ही उसे भरोसा दिलाया गया था कि जो राजा होगा उसका किरदार एक गे लड़का आकाश निभाएगा । उसकी सीरीज की शूटिंग पूरी तरह कपड़ों में होगी। इस मामले में अब एक और एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें गहना वशिष्ठ के अलावा तीन अन्य लोगों के नाम शामिल हैं।
दोनों लड़कियों ने मड आइलैंड के एक बंगले में शूटिंग की बात कही है। गौरतलब है कि भोपाल निवासी गहना इसके पहले इसी वर्ष फरवरी में अश्लील वीडियो शूट करने और उन्हें अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी है और वह इस मामले में जमानत पर है। इस मामले में अब एक और एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें गहना वशिष्ठ के अलावा तीन अन्य लोगों के नाम शामिल हैं।

पुलिस का खुलासा
गहना पर 85 से ज्यादा पॉर्न फिल्मों की शूटिंग करने के बाद अपनी वेबसाइट्स पर अपलोड करने का आरोप लग चुका हे। पुलिस जांच में पता चला है कि गहना स्ट्रग्लिंग एक्टर्स को पैसे का लालच देकर पोर्न वीडियो शूट कराती थीं। इतना नही नहीं वह इन एक्टर्स को एक शूट के बदले महज 20 हजार रुपये देती थी। पुलिस का शक है कि गहना के तीन बैंक अकाउंट में जमा 36 लाख रुपये पोर्न वेबसाइट को सब्सक्राइब करने के जरिए ही आए हैं। उसकी वेबसाइट पर कंटेंट लेने के लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत होती है। वह इसी साल फरवरी में गिरफ्तार हो चुकी है। तब उसे मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने गिरफ्तार किया था। उसे अपनी वेबसाइट के लिए पॉर्न वीडियो शूट करने और उन्हें अपलोड करने के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया था।  

कौन है गहना
छत्तीसगढ़ के चिमरी गांव में जनमी गहना का असली नाम वंदना तिवारी है। 33 वर्षीय वंदना का फिल्मी नाम गहना वशिष्ठ है। वह भोपाल के एक निजी कालेज से कम्प्यूटर साइंस से स्नातक की पढ़ाई करने के बाद भोपाल के ही एक अभिनेता के संपर्क में आयी थी। उसने ही उसे एक नामी ब्रांड का पहला विज्ञापन माडलिंग के लिए दिलाया था। इसके बाद से वह 80 विज्ञापन, 7 वेबसीरीज और कई फिल्मों में काम कर चुकी है। वह गंदी बात बेव सीरीज में काम करने के बाद चर्चा में आयी थी इसके पहले 2012 में जब गहना एशिया बिकनी विजेता बनी थी तब वह देशभर में चर्चित हो चुकी है।

बारी -बारी मेरे साथ शारीरिक संबंधों की बनाई फिल्म
मड आइलैंड के उसी ग्रीन पार्क बंगले के बगीचे में शूटिंग शुरू हुई। थोड़ी देर बाद गहना उन्हें बंगले के अंदर लेकर गईं। पीड़ित ने कहा, वहां गहना मैडम ने मुझे पहनने के लिए सिर्फ स्कार्फ दिए। उसी समय तीन बौने इंसान अंदर आ गए। उनमें से एक बौने ने मुझसे कहा कि वो मेरे 18 साल के होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वे मेरे साथ सेक्स कर सकें। इतना कहकर वह मुझे दूसरे कमरे में ले जाने लगे। जब मैंने यह करने से इनकार किया तो गहना ने मुझे धमकाया और जबरदस्ती अंदर ले गईं। उसके बाद तीनों बौनों ने मेरे कपड़े उतार दिए और बारी-बारी से मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने लगे। यह सब वहां मौजूद कैमरे में शूट हो रहा था। पीड़िता ने आगे कहा, एक बार जब शूटिंग हो गई तो मैंने गहना से मुझे जाने देने की गुहार लगाई और फिर उसने मुझे धमकी दी और चेतावनी दी कि मैं इस शूट के बारे में किसी से बात नहीं करूं और न ही पुलिस के पास जाऊं, नहीं तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।

गहना ने धमकाकर करवाया न्यूड पॉर्न शूट
पीड़ित ने अपने बयान में आगे कहा है कि इसके बाद गहना ने उसे पहनने के लिए दूसरे कपड़े दिए। जब पीड़ित ने आगे कुछ भी करने से इनकार किया तो गहना ने उसे धमकी दी। पीड़ित बताती हैं, उसने मुझे कहा कि उन्होंने इस शूटिंग पर 10 लाख रुपये खर्च किए हैं। यदि मैं छोड़कर जाती हूं तो मुझे ये 10 लाख रुपये भरने होंगे। मैंने उनसे कहा कि मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं। इसके बाद आकाश नाम का वह लड़का मेरी तरफ बढ़ा और मेरे साथ फिजिकल रिलेशन बनाए।

Related Articles