सैकड़ों एकड़ में कुलांचे भरेंगे बारहसिंगा

बारहसिंगा

-बांधवगढ़ नेशनल पार्क में तैयार हो रहा बाड़ा

भोपाल/गौरव चौहान/बिच्छू डॉट कॉम। बाघों के रहवास के लिए ख्यात शहडोल जिले के बांधवगढ़ नेशनल पार्क में अब बारहसिंगा भी आकर्षण का केंद्र बनेंगे। यहां पहली बार बारहसिंगा को बसाने की तैयारी चल रही है। जिसके लिए शासन स्तर से मंजूरी मिल गई है। पार्क प्रबंधन भी तैयारी में जुट गया है। सब कुछ ठीक रहा तो यहां बाघों के बीच बारहसिंगा कुलांचे भरते नजर आएंगे। जानकारी के अनुसार बांधवगढ़ नेशनल पार्क प्रबंधन फरवरी माह में ही बारहसिंगा लाने की तैयारी में था। पर उन्हें रखने के लिए तैयार किए जा रहे बाड़े की फेंसिंग सहित अन्य व्यवस्थाएं अभी उनके अनुकूल नहीं हो पाई हैं। बाड़े को पूरी तरह से तैयार होने में अभी कम से एक माह का समय और लगेगा, जिसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू हो पाएगी। मगधी जोन में 100 एकड़ में बारहसिंगा बसाने की तैयारी है। जिसमें से अभी 50 एकड़ में फेंसिंग सहित अन्य कार्य चल रहा है। यह कार्य पूरा होने के साथ ही बारहसिंगा को शिफ्ट करने का कार्य किया जाएगा।
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से आएंगे बारहसिंगा
बांधवगढ़ नेशनल पार्क शहडोल के फील्ड डायरेक्टर बीएस अन्नेगिरी ने बताया कि कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से बारहसिंगा को लेकर यहां बसाया जाएगा। बारहसिंगा यहां के वातावरण में ढल सकें और उनकी जरूरतों के साथ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं पार्क प्रबंधन द्वारा की जा रही हैं। तैयारी पूरी होने के साथ ही इन बारहसिंगा को लाने की प्रक्रिया शुरू होगी।
बारहसिंगा को बसाने का पहला प्रयास
बांधवगढ़ नेशनल पार्क में बारहसिंगा को बसाने का यह पहला प्रयास है। कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से 100 बारहसिंगा को लाकर यहां बसाने की अनुमति मिली है। इन्हें अलग-अलग शेप में लाया जाएगा। जिसके लिए विधिवत कार्ययोजना बनाई जाएगी, जिसके अनुसार उन्हें शिफ्ट करने की प्रक्रिया की जाएगी। पार्क प्रबंधन के अनुसार क्षमता के अनुसार 10- 15 बारहसिंगा एक बार में लाए जाएंगे। ऐसे ही धीरे-धीरे 100 बारहसिंगा यहां लाकर रखे जाने हैं।

Related Articles