रायसेन जिले को मिलेगी मल्टी लॉजिस्टिक पार्क की सौगात

रायसेन जिले
  • एक ही जगह मिलेंगी कई तरह की सुविधाएं

    भोपाल/गौरव चौहान/बिच्छू डॉट कॉम। राजधानी से सटे रायसेन जिले के इटाया कलां में सरकार द्वारा दो सौ करोड़ की लागत से मल्टी लॉजिस्टिक पार्क बनाए जाने की योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। यह रायसेन जिले के लिए बड़ी सौगात मानी जा रही है। खास बात यह है की इसे सड़क, रेल के साथ हवाई सेवा से भी जोड़े जाने की योजना है। इसके लिए राज्य सरकार भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड और भारतीय रेलवे के साथ मिलकर काम करेगी। इसके लिए एक अमेरिकी  प्रॉपर्टी कंसल्टेंसी कंपनी जोंस लेंग लॉ साले इंकारपोरेटेड (जेएलएल) को नॉलेज पार्टनर बनाया है। इसके लिए सरकार द्वारा 100 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इस पार्क के संचालन का जिम्मा कॉनकोर के पास रहेगा जबकि परिवहन का काम भारतीय रेलवे के पास रहने वाला है। इसके लिए जल्द ही प्रदेश सरकार एक सहमति के करार (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेगी। इस पार्क के लिए तय की गई शर्तों के ड्राफ्ट पर सरकार द्वारा अपनी स्वीकृति पहले ही दी जा चुकी है। इसे अब कॉनकोर और इंडियन रेलवे के पास सहमति के लिए भेजा जा रहा है। इन दोनों ही संस्थाओं की सहमति मिलते ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इस पार्क की खासियत यह होगी की इसमें लॉजिस्टिक्स ऑपरेशन्स के साथ भंडारण की भी पर्याप्त सुविधा मिल सकेगी।
    उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने 2020 में जारी किए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के डाक्यूमेंट्स में एक विश्व स्तरीय मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाने की बात कही थी। इसमें सरकार ने तमाम तरह की क्षमताओं का अध्ययन करना था, इससे अगले 30 सालों तक उद्योग माइनिंग ,कृषि और उद्यानिकी आदि क्षेत्रों में उत्पादन का आंकलन कर उत्पादन और उपभोग के क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी के उपाय तलाशने की भी बात इसमें कही गई थी। इस पार्क के बनने के बाद कृषि उत्पाद फल सब्जी वनोपज माइनिंग संसाधन इंडस्ट्रियल उत्पाद को भेजना स्टोर करना आसान हो जाएगा।
    पार्क की यह होगी खासियत
    इटाया कलां में बनने वाले इस पार्क की खासियत यह होगी यहां पर सड़क, रेल और हवाई यातायात से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी, अत्याधुनिक वेयरहाउस के साथ ही लोडिंग अनलोडिंग का काम मशीनों से किया जाएगा। वेयर हाउस में हर तरह के सामान की भंडारण की सुविधा रहेगी। इसमें माल को सडक के बजाय रेलवे से भेजे जाना हो तो कंटेनर वहां भी भेजे जाएंगे। सभी तरह के मटेरियल की हैंडलिंग की विशेष सुविधा होगी और माल लाने वाली कंपनियों को कस्टम क्लीयरेंस सेवाएं क्वारंटाइन जॉन को भी टेस्टिंग फैसिलिटी की सुविधाएं मिल सकेगीं।  

Related Articles