- उज्जैन के बाद अब इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में भी यूनिटी मॉल खोलने की तैयारी
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। गुजरात के बाद मप्र के उज्जैन में बन रहे यूनिटी मॉल की तरह प्रदेश में अब इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में भी यूनिटी मॉल बनाया जाएगा। मॉल में देशभर के अलग-अलग राज्यों मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड जैसे पूर्वोत्तर राज्यों के साथ छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड व साउथ के राज्यों के के सिग्नेचर उत्पाद रखे जाएंगे, जो उसकी ब्रांडिंग होगी। इस मॉल का निर्माण राज्य सरकार कराएगी। मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि भोपाल में मॉल का कॉन्सेप्ट उम्मीद के मुताबिक सफल नहीं हो पाया है। भोपाल में यूनिटी मॉल बनाने को लेकर जब विचार किया गया, तो यह बात सामने आई कि यहां एक मॉल को छोडक़र अन्य सभी मॉल सूने पड़े रहते हैं। अधिकतर लोग टाइम पास या विंडो शॉपिंग करने मॉल जाते हैं। इसकी वजह लोगों की पेइंग कैपेसिटी कम होना है। यही वजह है कि यूनिटी मॉल के लिए भोपाल का चयन नहीं किया गया।
गौरतलब है कि अभी देश में केवल गुजरात में ही एक मात्र यूनिटी मॉल है। देश का दूसरा यूनिटी मॉल उज्जैन शहर में बन रहा है। मप्र सरकार ने उज्जैन के अलावा इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में भी यूनिटी मॉल बनाने का निर्णय लिया है। इन तीनों शहरों में उज्जैन की तर्ज पर यूनिटी मॉल बनाए जाएंगे। मध्य प्रदेश संभवत: देश का पहला राज्य होगा, जहां से एक से ज्यादा यूनिटी मॉल बनाए जा रहे हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले साल के बजट भाषण में हर राज्य में एक यूनिटी मॉल बनाने की घोषणा की थी। मप्र सरकार ने यूनिटी मॉल बनाने के लिए उज्जैन शहर का चयन किया था। इसके निर्माण पर 284 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
तैयार करवाया जा रहा प्रस्ताव
मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि हाल में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विभागीय अधिकारियों को इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में यूनिटी मॉल बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर केंद्र को भेजने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि विभाग यूनिटी मॉल का प्रस्ताव भेज दे, मंजूरी दिलाना उनका काम है। मंत्री विजयवर्गीय के निर्देशों के बाद विभाग ने इस दिशा में कार्रवाई तेज कर दी है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर कलेक्टर को यूनिटी मॉल के लिए जमीन चिन्हिन करने पत्र भेजा है। यूनिटी मॉल दो मंजिला रहेगा। मॉल में एक जिला एक उत्पाद, जीआई टैग और हस्तशिल्प उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा। सभी जिलों के उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए भूतल, प्रथम और द्वितीय तल पर दुकानें होंगी। अन्य राज्यों के शोरूम, सभागार, होटल, खान- पान की दुकानें और खेलकूद की गतिविधियों के लिए भी स्थान सुनिश्चित होगा। मॉल से एक जिला एक उत्पाद योजना को बूस्ट मिलने की संभावना है
यूनिटी मॉल में होगी कई सुविधाएं
उज्जैन में हरी फाटक के नजदीक पांच एकड़ जमीन पर यूनिटी मॉल का निर्माण किया जा रहा है। टेंडर जारी होने के बाद ठेकेदार ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इसका निर्माण उज्जैन विकास प्राधिकरण कर रहा है। इसके निर्माण पर करीब 284 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह पूरी राशि केंद्र सरकार 50 साल के लिए बिना ब्याज पर देगी। इसके बाद राज्य सरकार केंद्र को राशि का भुगतान करेगी। केंद्र सरकार मप्र को 142 करोड़ रुपए दे चुकी है। उज्जैन विकास प्राधिकरण के निवर्तमान अध्यक्ष श्याम बंसल का कहना है कि यह देश का सबसे खूबसूरत व सर्वसुविधायुक्त मॉल होगा। इसमें 36 राज्यों के शोरूम खुलेंगे। 800 सीटर ऑडिटोरियम और थिएटर बनेगा। 70 कमरों का होटल, गार्डन, पूल और ओपन स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स होगा। मॉल का निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरा किया जाएगा।