- जबलपुर में ‘वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक एवं उद्यान’ का शिलान्यास
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। 2014 से पहले कांग्रेस सरकार के हजारों करोड़ रुपये के घोटाले हेडलाइन बनते थे। जो पैसा गरीब पर खर्च होना था, वो कांग्रेस के नेताओं की तिजोरियों में जा रहा था। भाजपा की सरकार गरीबों की सरकार है।
वंचितों को वरीयता, भाजपा की डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता है। यह बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जबलपुर में कहीं। वह यहां पर हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण करने आए थे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थित थे। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने जबलपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक एवं उद्यान का शिलान्यास और 12,600 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे एक ही परिवार की चरण वंदना करते थे, इसके अलावा कांग्रेस को देश की परवाह नहीं थी। प्रधानमंत्री ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि भाजपा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है अपनी बहनों को धुंए से मुक्त रसोई देना। कुछ लोगों ने रिसर्च करके कहा है कि जब एक मां धुएं वाले चूल्हे पर खाना पकाती है तो 24 घंटे में उसके अंदर 400 सिगरेट बराबर धुंआ जाता है। गरीब परिवार की बहनों को हमने उज्ज्वला का मुफ्त कनेक्शन दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सवाल करते हुए कहा कि ये काम कांग्रेस पहले नहीं कर सकती थी? उनको माताओं के स्वास्थ्य की फिक्र नहीं थी।
1 रुपये में से 85 पैसा पंजा खींच लेता था: मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री कहते थे कि दिल्ली से 1 रुपया भेजते हैं तो जनता तक 15 पैसा पहुँचता था। यानी 85 पैसा कोई पंजा खींच लेता था। कांग्रेस सरकार की बनाई भ्रष्ट व्यवस्थाओं पर भाजपा सरकार ने किस तरह स्वच्छता अभियान चलाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से करीब 11 करोड़ फर्जी नामों को सरकारी दफ्तरों से हटाया है। ये वो नाम थे जिनका कभी जन्म ही नहीं हुआ था, लेकिन सरकारी दफ्तर से खजाने लूटने का रास्ता बन गया था। ये मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की कुल आबादी से भी ज्यादा आंकड़ा है। 2014 में आने के बाद मोदी ने सब कुछ साफ कर दिया।
06/10/2023
0
122
Less than a minute
You can share this post!