- 46 विभागों की 563 सेवाओं को किया जा चुका है शामिल
भोपाल/गौरव चौहान/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश सरकार जल्द ही लोकसेवा गारंटी केंद्रों में मिलने वाली सेवाओं का दायरा बढ़ाने जा रही हैं। इसके लिए शासन स्तर पर तैयारियां जोर -शोर से की जा रही हैं। इसमें शामिल किए जाने वाली नई योजना में अंकसूची में संशोधन से लेकर शस्त्र लाइसेंस तक को शामिल किए जाने की तैयारी है। इसकी वजह से अब इन केन्द्रों में सिर्फ मूल निवासी, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, खसरा, खतौनी, ईडब्ल्यूएस और आयुष्मान कार्ड ही नहीं बल्कि हर उस समस्या का आवेदन कर समाधन किया जाएगा , जो कहीं न कहीं आम आदमी से जुड़ी हुई रहती है। यही नहीं अब लोगों की सुविधा के लिए इन केन्द्रों की संख्या में भी वृद्वि करने का प्रस्ताव है। हाल ही में एमपी ऑनलाइन और एमपी बोर्ड की कई सेवाओं को भी इसमें शामिल किया जा चुका है। इसकी वजह से अब इन केंद्रों पर मिलने वाली 46 विभागों की 563 सेवाएं हो चुकी हैं। इसमें सबसे बड़ी बात यह है की आम आदमी को इन केन्द्रों पर मिलने वाली सेवाओं की जानकारी ही नहीं है, जिसकी वजह से वे अब भी तमाम विभागों में भटकते रहते हैं। जिन कामों के लिए आम आदमी भटकता रहता है उनमें मार्कशीट में संशोधन से लेकर पात्रता पर्ची बनवाने और उसमें नाम जुड़वाने तक के मामले शामिल हैं, जबकि यह सुविधाएं सेवपा केन्द्रों पर उपलब्ध हैं। खास बात यह है की सरकार ने हर काम की समय सीमा भी तय कर रखी है , जिससे की आवेदक को परेशान न होना पड़े।
यह सेवाएं हैं शामिल
सिनेमा लाइसेंस, होटल रजिस्ट्रेशन, टूरिज्म सर्विस प्रोवाइडर, पट्टा अभिलेख का निष्पादन, कॉलोनाइजर लाइसेंस नवीनीकरण, एफआईआर की डुप्लीकेट प्रति, शस्त्र लाइसेंस, राशन दुकानों का नवीनीकरण, पात्रता पर्ची का स्थानांतरण, पात्रता पर्ची में नाम जुड़वाना, उसमें सुधार कराना, मुख्यमंत्री विवाह और निकाह योजना, सीवर कनेक्शन, सडक काटने की अनुमति, फायर एनओसी, लाइसेंस, नजूल अनापत्ति प्रमाण पत्र, भवन अनुज्ञा लाइसेंस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी, रजिस्ट्री की नकल व अन्य।
सहायता योजनाओं का भी मिलता है लाभ
प्रसूति सहायता योजना, विवाह सहायता योजना, मृत्यु की दशा में अनुग्रह सहायता, निर्माण श्रमिकों का पंजीयन, निर्माण कार्य के दौरान दुर्घटना की स्थिति में स्थाई अपंगता पर सहायता, दुकान का पंजीयन, खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना, औजार उपकरण खरीदी पर अनुदान योजना, साइकिल अनुदान योजना, विवाह सहायता योजना, दीनदयाल अंतिम संस्कार योजना, हैंडपंप की खराबी पर आवेदन कर सकते हैं, प्राकृतिक प्रकोप, अपंगता, मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता, जन्म प्रमाण पत्र में बच्चे का नाम जुड़वाना, विवाह पंजीयन, मृत्यु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, अंत्योदय उपचार योजना, आयुष्मान कार्ड।
शिक्षा की यह सेवाएं भी उपलब्ध
डुप्लीकेट मार्कशीट, अकसूची में संशोधन, उत्तर पुस्तिकाओ की पुनर्गणना, सीबीएससी, आईसीएससी अन्य बोर्ड से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया। अंकसूची एवं प्रमाण पत्रों में सुधार, फामेर्सी पंजीयन का नवीनीकरण, आयुष चिकित्सक का पंजीयन, एमबीबीएस मेडिकल कोर्स के बाद स्थाई पंजीयन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना पीसीपीएंडटीटी के तहत नवीन केंद्रों का पंजीयन, थानांतरण प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, दस्तावेज का सत्यापन, माइग्रेशन प्रमाण पत्र शामिल है।