गांव-गांव में यात्री परिवहन सुविधा शुरू करने की तैयारी

परिवहन सुविधा

भोपाल/गौरव चौहान/बिच्छू डॉट कॉम। मध्यप्रदेश में जल्द ही गांव-गांव से यात्री परिवहन सुविधा शुरू करने की सरकार द्वारा तैयारी की जा रही है। इसके लिए सरकार ग्रामीण परिवहन सेवा शुरू करेगी। इसके लिए जल्द ही नियम और शर्तें तैयार करने के निर्देश राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दिए हैं। इसके साथ ही उनका कहना है कि अगले चार माह में विभाग द्वारा 3 हजार करोड़ के राजस्व संग्रह के लक्ष्य को भी पार कर लेगा। विभाग की बैठक में राजपूत ने कहा कि कई ग्रामीण इलाकों में लोगों को बस सुविधा नहीं मिल रही है, जिसकी वजह से वे दूसरे वाहनों से यात्रा करने को मजबूर हैं। इसकी वजह से जल्द ही ग्रामीण परिवहन सेवा को शुरू किया जाए , जिससे की उन्हें राहत मिल सके। उन्होंने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं दुरुस्त किये जाने की आवश्यकता बताई। बैठक में बताया गया कि नवम्बर माह तक 1744 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया जा चुका है।
वाहनों पर रेडियम पट्टी लगाने पर जोर: परिवहन मंत्री ने प्रदेश में आये दिन होने वाली वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिये वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिंग टेप (रेडियम पट्टी) लगाने की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाइस के संबंध में 7 दिनों के भीतर आरएफपी प्राप्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने इस दौरान प्रदेश की नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति की समीक्षा करते हुए ई-व्हीकल के क्रियान्वयन में गति लाने के निर्देश दिये। वातावरण में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिये ई-वाहनों का उपयोग आज की आवश्यकता भी है और भविष्य की जरूरत भी। उन्होंने कहा कि आने वाला समय ई-व्हीकल, सौर ऊर्जा और ड्रोन का है, इसलिये हमें भी ई-व्हीकल को बढ़ावा देना चाहिये। उन्होंने ई-व्हीकल के क्षेत्र में पूंजी निवेश करने वालों को प्रोत्साहन देने की दृष्टि से एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश भी दिये।  बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन एस.एन. मिश्रा, परिवहन आयुक्त मुकेश जैन, अपर परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles