भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश का जंगल विभाग ऐसा महकमा है, जो यथा नाम तथा काम को पूरी तरह से चरितार्थ करता है। ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है। इस बार विभाग अपने चार अफसरों को ऐसे समय पीसीसीएफ के पद पर पदोन्नत करने की तैयारी में है, जो अगले दो साल के अंदर सेवानिवृत्त होने वाले हैं। यह तैयारी ऐसे समय की जा रही है, जब विभाग के निचले कर्मचारी लंबे समय से रिक्त पड़े पदों का प्रभार पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। यह वे कर्मचारी हैं, जो प्रमोशन न मिलने की वजह से लंबे समय से एक ही पद पर काम करने को मजबूर बने हुए हैं। इसके इतर पीसीसीएफ के पद नहीं होने के बाद नए पदों की मांग की जा रही है। इसकी वजह से न केवल विभाग पर अतिरिक्त भार आएगा, बल्कि विभाग का पिरामिड भी बिगड़ जाएगा। अभी इस कॉडर में कुल पांच पद हैं। इसके उलट 12 आईएफएस अफसर पीसीसीएफ के पद पर पदस्थ हैं। इसमें से चार केन्द्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर विभिन्न पदों पर पदस्थ हैं। इसकी वजह से विभाग में पीसीसीएफ के पद ही नहीं हैं। ऐसे में विभाग ने सरकार से चार और पदों की मांग की है। इसकी फाइल भी वित्त विभाग पहुंच चुकी है, जहां पर वह लंबित है। प्रदेश में एक तरफ तकरीबन सभी विभागों में नियमित पद होने के बाद भी या तो यह पद भरे नहीं जा रहे हैं, या फिर प्रमोशन नहीं हो रहे हैं। रिक्त पदों की संख्या भी काफी है। दूसरी तरफ वन महकमे में अफसर सेवानिवृत्त होने से पहले पदोन्नत होकर उच्च वेतनमान लेने के पूरी जुगत लगा रहे हैं। विभाग के इस कदम की जानाकरी मिलने से वे कर्मचारी नाराज हैं, जो वर्षों से पदोन्नति नहीं होने से उसी पद पर काम करने को मजबूर बने हुए हैं। इनमें से भी हजारों कर्मचारी ऐसे भी हैं, जो बगैर पदोन्नत हुए सेवानिवृत्त होने को मजबूर हो चुके हैं, जबकि सैकड़ों इसकी कतार में हैं। इसके बाद भी सरकार चार पद मांगे जाने से सहमत बताई जा रही है।
तो यह चार अफसर बनेंगे पीसीसीएफ
राज्य सरकार से अनुमति मिलने के तत्काल बाद वन विभाग में 1990 बैच के आईएफएस एपीसीसीएफ विवेक जैन, शुभ रंजन सेन, डॉ. उत्तम सुबुद्धि व 1991 बैच के पंकज अग्रवाल, 1992 बैच के सुदीप सिंह व सत्यानंद को पीसीसीएफ बनाया जाएगा। बीते पिछले करीब एक साल से इन्हें पदोन्नत करने की फाइल चलाई जा रही है। इसमें से एपीसीसीएफ डॉ सुबुद्धि इसी साल सेवानिवृत्त हो रहे हैं। कोशिश की जा रही है कि उनकी सेवानिवृत्ति से पहले पीसीसीएफ के पद पर उन्हें पदोन्नति दे दी जाए। इसी तरह से अभय कुमार पाटिल की सेवानिवृत्ति के बाद पीसीसीएफ का एक पद रिक्त हो गया है। इसी तरह से अगले कुछ महीनों में कुछ पद और रिक्त होने वाले हैं। इसकी वजह से 1990 व 1991 बैच के आईएफएस अफसरों की पदोन्नति हो जाएगी। किंतु बाद के बैच के अफसरों को 4 नए पद मिलने के बाद ही पदोन्नति होगी। अब यह फाइल वित्त विभाग के पास पहुंच चुकी है।
अभी यह अफसर हैं पीसीसीएफ
प्रदेश में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) के अपेक्स समेत कुल 5 पद स्वीकृत हैं। इसके विरुद्ध 12 पीसीसीएफ पदस्थ हैं। पीसीसीएफ वन बल प्रमुख (हाफ) अभय कुमार पाटिल पिछले महीने ही सेवानिवृत हो गए। उनकी जगह पर असीम कुमार श्रीवास्तव को पीसीसीएफ वनबल प्रमुख के पद पर पदस्थ किया गया है। इसके बाद अतुल कुमार श्रीवास्तव इसी वर्ष जून 2024 में सेवानिवृत्त हो जाएंगे। पीसीसीएफ प्रशासन रमेश यादव, अनुसंधान एवं विस्तार पीके सिंह, कमलेश चतुर्वेदी प्रतिनियुक्ति, विजय अंबाड़े सदस्य जैव विविधता बोर्ड, पीसीसीएफ एचयू खान, ओपी श्रीवास्तव प्रतिनियुक्ति, दिलीप कुमार पीसीसीएफ संरक्षण, संयुक्ता मुद्रल प्रतिनियुक्ति, चरणजीत सिंह मान प्रतिनियुक्ति, लघु वनोपज संघ के एमडी विमाष ठाकुर पीसीसीएफ के पद पर पदस्थ है।
08/02/2024
0
72
Less than a minute
You can share this post!