- गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे चार हजार रुपए, तो बेटियों के लिए भी मदद की तैयारी
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। आगामी चुनाव से पहले मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार महिला वोटरों को साधने में जुटी है।महिलाओं-बेटियों को लेकर आए दिन बड़े- बड़े ऐलान किए जा रहे है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना और लाडली लक्ष्मी बेटी योजना की सौगात के बाद अब शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना शुरू करने का ऐलान किया है। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना का शुभारंभ किया जाएगा। इस योजना के तहत गर्भावस्था के दौरान पंजीयन कराने वाली महिलाओं को पति के आयकर दाता न होने पर 4 हजार रुपये दिए जाएंगे। गौरतलब है कि हाल ही में प्रदेश की शिवराज सरकार ने महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू की है, जिसके आवेदन की प्रक्रिया जारी है। योजना का लाभ 23 से 60 वर्ष की उन सभी बहनों को दिया जाएगा, जिनके परिवार की मासिक आय बीस हजार रुपये से अधिक न हो, घर में 4 पहिया वाहन न हो और 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि न हो। 10 जून से बहनों के खाते में पैसे आना प्रारंभ हो जाएंगे।वही सरकार लाड़ली लक्ष्मी बेटी योजना शुरू करने की तैयारी में है। इसके तहत 21 साल से शादी तक प्रतिमाह बेटियों को 1000 रुपए मिलेंगे।फिलहाल इस योजना पर विचार किया जा रहा है और जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा।गौरतलब है कि हाल ही में प्रदेश की शिवराज सरकार ने महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू की है, जिसके आवेदन की प्रक्रिया जारी है। योजना का लाभ 23 से 60 वर्ष की उन सभी बहनों को दिया जाएगा, जिनके परिवार की मासिक आय 20000 रुपये से अधिक न हो, घर में 4 पहिया वाहन न हो और 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि न हो। 10 जून से बहनों के खाते में पैसे आना प्रारंभ हो जाएंगे।वही सरकार लाड़ली लक्ष्मी बेटी योजना शुरू करने की तैयारी में है। इसके तहत 21 साल से शादी तक प्रतिमाह बेटियों को 1000 रुपए मिलेंगे। फिलहाल इस योजना पर विचार किया जा रहा है और जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा।
पूर्व से संचालित हो रही हैं कई योजनाएं
प्रदेश में महिलाओं और बेटियों के लिए पहले से कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इनमें मिशन पोषण 2.0, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेंटर महिला हेल्पलाइन, मिशन वात्सल्य बाल संरक्षण योजना ,मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना , मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना ,सुकन्या समृद्धि योजना। इस योजना के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाती है और उनकी शादी की आयु में उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान है। यह योजना खासतौर पर उनकी उज्जवल भविष्य के लिए और अच्छी शिक्षा के लिए 2015 में शुरू की गई थी। इसी तरह से सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना की शुरुआत 2019 में की गई थी, जिसके तहत प्रसव के दौरान माँ एवं बच्चे का अच्छे से देखभाल के लिए और उन्हें उचित पोषण प्रदान किया जाता है। इसी तरह से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए फ्री सिलाई मशीन योजना भी संचालित की जा रही है। इसके तहत उन्हें फ्री में सिलाई मशीन दी जाती है, जिससे वे कड़ाई – बुनाई करके अपना जीवन चला सके और आत्मनिर्भर बने। इसका लाभ शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्र की महिलाएं ले सकती है और उनकी आयु 20 वर्ष से अधिक होना चाहिए।