- युवाओं को तरजीह देने की बनाई जा रही रणनीति
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
भाजपा की तर्ज पर कांग्रेस भी प्रदेश में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है। इस बदलाव के पहले कांग्रेस में बैठकों का दौरा शुरु हो चुका है। प्रदेश संगठन द्वारा मैदानी स्तर पर नए और ऊर्जावान चेहरों को आगे लाने की कवायद की जा रही है। इसके तहत की बीते रोज पीसीसी में प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी द्वारा प्रदेश संगठन की बैठक में वन टू वन चर्चा की गई। बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की मौजूदगी में जिला अध्यक्षों से चर्चा में साफ कर दिया गया है कि जो जमीन पर काम करेगा उसी को पद पर रहने का अधिकार है। इस लिए निष्क्रिय चल रहे नेताओं को हटाकर उनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया जाएगा। इस दौरान कई जिला अध्यक्षों को बदलने पर भी बात हुई है। जब कि युवाओं को मौका ने पर जोर दिया गया। प्रदेश प्रभारी ने कहा है कि संगठन को मजबूत करना सभी का लक्ष्य होना चाहिए।
कई जिलों के अध्यक्षों की होगी छुट्टी
प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने बैठक में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। कई जिलों के अध्यक्ष हटाए जा सकते हैं। ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति में भी उम्र का क्राइटेरिया तैयार है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि गाइडलाइन के अनुसार 45 साल से कम उम्र के ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाएंगे। जहां जरूरत होगी वहां के जिला अध्यक्षों में भी बदलाव होगा। बैठक में 14 जिलों की संगठनात्मक जानकारी ली गई। बैठक मालवा-निमाड़ संभाग, इंदौर, भोपाल, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, देवास, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगोन और रतलाम जिलों के जिला प्रभारी, सह प्रभारी और जिला अध्यक्ष शामिल हुए।
प्रभावी जनसंपर्क पर जोर
बैठक में तय किया गया कि कांग्रेस कार्यकर्ता प्रत्येक जिले और ब्लॉक स्तर पर आम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को उठाएंगे और सरकार की नाकामियों को उजागर करेंगे। प्रदेश कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में महंगाई, बेरोजगारी, किसान और आदिवासी हितों, महिला सुरक्षा और लोकतांत्रिक अधिकारों को लेकर बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी। जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूरी निष्ठा और ऊर्जा के साथ जनता के बीच जाएं और कांग्रेस की नीतियों को मजबूती से रखें। इसके अलावा तय किया गया कि पार्टी आगामी चुनावों के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ तैयारी करेगी। प्रत्येक जिले और मंडल में संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने, सोशल मीडिया और डिजिटल प्रचार को प्रभावी बनाने, और युवाओं को अधिकाधिक संख्या में जोड़ने पर विशेष
बल दिया जाएगा।