प्रदेश के खास व्यंजनों से महकेगा प्रवासी भारतीय सम्मेलन

प्रवासी भारतीय सम्मेलन
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी बनेगें सम्मेलन के साक्षी

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। नए साल के पहले हफ्ते में होने वाले प्रवासी भारतीयों के सम्मेलन के लिए प्रदेश सरकार खास तैयारी कर रहा है। इंदौर में होने वाले इस सम्मेलन के साक्षी बनने के लिए स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आएंगे। उनकी मौजूदगी में ही होने वाले प्रवासी भारतीयों के भोज में भी मोदी मौजूद रहने वाले हैं। इस भोज की खासियत यह रहने वाली है कि उसमें प्रदेश के ही विशेष रूप से शाकाहारी व्यंजनों का परोसा जाएगा। इससे प्रदेश के इन व्यंजनों की ब्रांडिग भी होगी। दरअसल यह भोज स्वयं प्रधानमंत्री मोदी प्रवासी मेहमानों के सम्मान में देने वाले हैं। भोज में दुनियाभर में बसी भारतीय मूल की चुुनिंदा हस्तियां शामिल होंगी। इस सम्मेलन के लिए प्रवासी भारतीयों को बुलाने के लिए दिल्ली से विदेश मंत्रालय द्वारा न्योता भेजा जा रहा है।  प्रदेश सरकार भी पीएम के इस विशेष भोज के लिए खास तैयारी कर रही है। बीते रोज प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की तैयारी को लेकर समीक्षा भी की जा चुकी है। मोदी की मेजबानी में होने वाले भोज के लिए तमाम नामी कैटरर्स की एक टीम बनाई गई है। इन्हें निर्देश दिया गया है कि भोज के लिए प्रदेश के हर कोने का खास व्यंजन चुनें। उसकी गुणवत्ता तय करें और तय किया जाए कि जिस क्षेत्र का व्यंजन है उसी क्षेत्र का सबसे बेहतरीन हलवाई आकर बनाए। यह सम्मेलन अगले साल 8 जनवरी को होगा। तीन दिनों तक चलने वाले सम्मेलन के दूसरे दिन 9 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी इसमें शामिल होंगे। इसी दिन वे विशेष भोज की मेजबानी करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के बाहरी परिसर में होने वाली इस प्रदर्शनी में पूरे देश की झलक और आर्थिक-सामाजिक उपलब्धियों का ब्योरा भी होगा। सम्मेलन के पहले दिन 8 जनवरी को युवा प्रवासी सम्मेलन होगा। केंद्रीय विदेश मंत्रालय, युवा और खेल मंत्रालय इसकी कमान संभालेंगे। इसी दिन दूसरे सत्र में मध्य प्रदेश की उपलब्धियों का प्रदर्शन सम्मेलन के मंच से किया जाएगा। अंतिम दिन 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सम्मेलन में अतिथि बनकर शामिल होंगी। राष्ट्रपति प्रवासी भारतीय सम्मान प्रदान करेंगी।
देश की प्रगति की रखी जाएगी तस्वीर  
प्रवासी भारतीय सम्मेलन का सूत्र वाक्य इंडियाज प्रोग्रेस इन अमृत काल तय किया गया है। देश आजादी के 75वें वर्ष को मना रहा है। इसी दौरान देश की प्रगति को विदेश में बसे भारतीयों को सामने रखा जाएगा। सम्मेलन समाप्त होने के अगले दिन से मप्र की ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट शुरू होगी। समिट के लिए सूत्र वाक्य फ्यूचर रेडी स्टेट मप्र रखा गया है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट की ब्रांडिंग देश और दुनियाभर में जनवरी से शुरू हो जाएगी।
दो दिन बाद सीएम करेंगे समीक्षा
प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी और मेजबानी के लिए शहर एकजुट नजर आ रहा है। बीते रोज समीक्षा बैठक का संचालन एमपीआईडीसी के एमडी मनीष सिंह ने किया। इस दौरान उनके साथ संभागायुक्त पवन शर्मा, कलेक्टर इलैया राजा टी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के साथ प्रशासन के तमाम अधिकारी, पुलिस अधिकारी थे। शहर की सितारा होटलों के मैनेजर्स, टूर और ट्रैवल आपरेटर्स, सीआईआई के पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए। 22 नवंबर को मुख्यमंत्री आयोजन की तैयारी की समीक्षा करने इंदौर लाएंगे और वहां पर वे शहर के प्रबुद्धजनों से भी चर्चा करेंगे।

Related Articles