सीएस-डीजीपी के लिए… शुरू हुआ पावर वार

  • इस साल रिटायर होंगे प्रशासनिक और पुलिस के मुखिया
  • गौरव चौहान
सीएस-डीजीपी

मप्र में लोकसभा चुनाव के घमासान के बीच प्रशासनिक वीथिका में अगले मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के लिए आईएएस और आईपीएस अधिकारियों में पावर वार छिड़ा हुआ है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मुख्य सचिव तो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पुलिस महानिदेशक बनने के लिए लॉबिंग में जुट गए हैं। दरअसल, लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश के प्रशासनिक और पुलिस के मुखिया का रिटायरमेंट नजदीक आ जाएगा। इसलिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को नए सिरे से मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के पद पर अफसरों की जमावट करनी होगी।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बाद मोहन सरकार के वर्किंग मोड में आने के तीन माह बाद प्रदेश के प्रशासनिक और पुलिस के मुखिया का रिटायरमेंट नजदीक आ जाएगा। इसलिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को नए सिरे से मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के पद पर अफसरों की जमावट करनी होगी। इस साल बड़ी संख्या में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का रिटायरमेंट होना है। जानकारी के अनुसार इस साल दिसंबर तक एसीएस और कमिश्नर स्तर के 11 आईएएस और डीजी, एडीजी व आईजी स्तर के 11 आईपीएस अधिकारी रिटायर होंगे। इन अफसरों के रिटायरमेंट के बाद जीएडी और गृह विभाग रिक्त पदों पर सीनियर अफसरों को प्रमोट करेंगे। मार्च में रिटायर होने वाली मुख्य सचिव वीरा राणा को छह माह का एक्सटेंशन मिलने के बाद 30 सितंबर को उन्हें सेवानिवृत्ति मिलेगी। राणा को अगर सीएम मोहन यादव फिर एक्सटेंशन नहीं दिलाते हैं तो वे सितंबर में ही रिटायर होंगी और तब उनके स्थान पर नए सीएस की पोस्टिंग करनी होगी।
डीजीपी के लिए भी कवायद शुरू
दूसरी तरफ, प्रदेश पुलिस के मुखिया और डीजीपी सुधीर सक्सेना का रिटायरमेंट नवंबर 2024 में है। उनके सेवानिवृत्त होने पर मोहन सरकार के समक्ष नए डीजीपी का चयन करने की भी जिम्मेदारी होगी। अभी सक्सेना के विकल्प के तौर पर कोई नाम मजबूती से चर्चा में सामने नहीं आया है।  जो 11 आईपीएस अफसर रिटायर होंगे वे सभी मप्र में ही स्पेशल डीजी, एडीजी और आईजी के रूप में पदस्थ हैं। जून में स्पेशल डीजी अशोक अवस्थी और पीटीआरआई में आईजी आरआरएस परिहार, जुलाई में स्पेशल डीजी संजय झा, सितंबर में स्पेशल डीजी सुषमा सिंह एवं एडीजी राजेश गुप्ता, अक्टूबर में एडीजी अनिल कुमार गुप्ता, आईजी आरके हिंगणकर और नवंबर में डीजीपी सुधार कुमार सक्सेना सेवानिवृत्त हो जाएंगे।
एक माह के लिए स्पेशल डीजी बनीं अनुराधा शंकर
स्पेशल डीजी के पद पर पदस्थ पुरुषोत्तम शर्मा 30 अप्रैल को रिटायर हो गए। शर्मा पारिवारिक विवाद के चलते विभागीय जांच में उलझे थे और डीजी नहीं बन पाए। इसके बाद स्पेशल डीजी का पद रिक्त होने पर गृह विभाग ने मंगलवार को एडीजी अनुराधा शंकर सिंह को स्पेशल डीजी बनाने के आदेश जारी कर दिए। इसके बाद वे भी एक माह तक स्पेशल डीजी रहने के उपरांत 31 मई को रिटायर हो जाएंगी। इसके बाद एडीजी राजेश गुप्ता को स्पेशल डीजी बनने का मौका मिल सकेगा। एडीजी बीवी शर्मा भी रिटायर होंगे तो उनके स्थान पर एडीजी बनने की वरिष्ठता में सोनाली गुप्ता का नाम है, लेकिन वे बीएसएफ में प्रतिनियुक्ति पर हैं। इसलिए आईजी रवि कुमार गुप्ता को एडीजी पद पर पदोन्नत किया जाएगा।
सीएस के गई दावेदार
मप्र में विधानसभा चुनाव से पहले भी अगले मुख्य सचिव के नामों की चर्चा जोरों पर शुरू हुई थी। लेकिन वीरा राणा को एक्सटेंशन मिलने के बाद चर्चा बंद हो गई। लेकिन अब फिर से मामला गरमा रहा है। जीएडी के अफसरों के मुताबिक, अभी नए सीएस के रूप में एक बार फिर केंद्र में पदस्थ अनुराग जैन के नाम की चर्चा है जो अगले साल रिटायर होने वाले हैं और मप्र लौटने के इच्छुक भी बताए जा रहे हैं। इसके अलावा इस साल रिटायर होने वाले 11 आईएएस अफसरों में केंद्र और राज्य में पदस्थ एसीएस स्तर के अधिकारी शामिल हैं। एसीएस पंचायत और ग्रामीण विकास मलय श्रीवास्तव की पिछले एक साल से मुख्य सचिव पद की दावेदारी थी, लेकिन अब नवम्बर में उनका रिटायरमेंट है। ऐसे में उन्हें सीएम का पद मिलने की संभावना बहुत कम है क्योंकि सितम्बर में वीरा राणा के एक्सटेंशन खत्म होने के बाद ऐसे अफसर को सीएस बनाए जाने की ज्यादा उम्मीद है जो छह माह या एक साल तक कम से कम इस पद पर रह सके। ऐसे में अनुराग जैन के अलावा मोहम्मद सुलेमान, डॉ राजेश राजौरा, एसएन मिश्रा की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।

Related Articles