- विभाग की हो रही जमकर किरकिरी

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
हाल ही में आबकारी विभाग द्वारा अपने दागी अफसरों को मैदानी स्तर पर मलाईदार पदों पर पदस्थापना की गई है। इससे विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है। इसी तरह से कुछ अफसर ऐसे हैं, जिन पर लगातार विभाग मेहरबान बना हुआ है। चार दिन पहले जारी की गई सूची में संजीव दुबे का नाम देखकर सभी चौंक गए। संजीव दुबे पर इंदौर में पदस्थापना के दौरान 8 शराब कारोबारियों के साथ मिलीभगत के चलते 72 करोड़ के फर्जी एवं कूटरचित चालानों के माध्यम से शराब के ठेके दिए जाने के आरोप लगे हैं। हाल ही में यह मामला विधानसभा में भी उठा था, जिस पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा था कि ठेकेदारों से पूरी राशि की वसूली की जाएगी। आबकारी विभाग ने घोटाला उजागर होने पर तत्कालीन सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे सहित 7 को सस्पेंड कर दिया था। विभाग की जांच में माना गया था कि इंदौर में पदस्थ अफसरों ने चालान का तौजी मिलान नहीं किया जिसके कारण घोटाला हो गया। पुलिस ने संजीव दुबे, तत्कालीन कंट्रोल रूम प्रभारी अमरसिंह सिसौदिया सहित अन्य को नोटिस देकर पुलिस पूछताछ भी कर चुकी है। इसी तरह से जबलपुर में पदस्थ रहे सहायक आबकारी आयुक्त एसएन दुबे पर वर्ष 2018-19 के दौरान जिले में एफएल-6 के लायसेंस विलंब से जारी करने और इसमें व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार किए जाने की वजह से राज्य आर्थिक अपराध ब्यूरो में प्रकरण क्रमांक 0035/2021 में मामला दर्ज है। इस मामले में जबलपुर के तत्कालीन कलेक्टर भरत यादव ने अपने अशासकीय पत्र 22 जून 2019 के माध्यम से पीएस वाणिज्यिक कर को अवगत कराया था और एसएन दुबे के खिलाफ मप्र सिविल सेवा नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी, जिसके बाद उन्हें मुख्यालय पदस्थ कर दिया, लेकिन अब फिर उन्हें फील्ड की पोस्टिंग दे दी गई है।
जारी आदेश में वाणिज्यिक कर विभाग ने 27 आबकारी अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें सहायक आबकारी आयुक्त जिला भोपाल दीपम रायचुरिया को राज्य उड़नदस्ता भोपाल की कमान सौंपी गई है। साथ ही उपायुक्त आबकारी मुकेश नेमा को उड़नदस्ता संभाग इंदौर से मुख्यालय ग्वालियर, उपायुक्त आबकारी संजय तिवारी को संभागीय उड़नदस्ता उज्जैन से संभागीय उड़नदस्ता इंदौर, सहायक आबकारी आयुक्त हर्षवर्धन राय को राज्य स्तरीय उड़नदस्ता भोपाल से प्रभारी उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता संभाग उज्जैन पदस्थ किया है। इसके अलावा एसएन दुबे को मुख्यालय ग्वालियर से खरगोन तथा संजीव कुमार दुबे को आबकारी मुख्यालय ग्वालियर से सहायक आयुक्त जबलपुर पदस्थ किया गया है।