- सिर्फ ऑनलाइन भुगतान ही किया जा रहा स्वीकार
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। राजधानी भोपाल के मध्य स्थित पुलिस पेट्रोल पंप पर अगर आप पेट्रोल या फिर डीजल लेने जा रहे हैं, तो फिर आपको आनलाइन भुगतान करना आना चहिए अन्यथा आपके वाहन में पेट्रोल और डीजल नहीं डाला जाएगा। जी हां यह सच है। अगर नगद राशि भुगतान कर वाहन में पेट्रोल या डीजल डलवाना है तो फिर आपको इस पेट्रोल पंप से करीब 1.2 किलोमीटर की दूरी पर या फिर 2.5 किलोमीटर की दूररी पर स्थित दूसरे पंप पर जाना होगा। यह सिथति उस आदेश से बनी है जो हाल ही में पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किया गया है। यह एकमात्र ऐसा पेट्रोल पंप है जहां पर नगद लेनदेन की कोई व्यवस्था ही नही है। इस आदेश ने यहां आने वाले उन वाहन चालकों के लिए परेशानी में डाल दिया है जो जेब में नगद पैसा रखना ज्यादा मुनासिब समझते हैं, बजाए ऑनलाइन पेमेंट के।
सूत्रों का कहना है कि पुलिस मुख्यालय से चले एक आदेश के तहत यहां नगद भुगतान की सुविधा समाप्त कर दी गई है। यहां आने वाले ग्राहकों से महज ऑनलाइन पेमेंट ही स्वीकार किया जा रहा है। बाध्यता का आलम यह है कि यदि किसी नगद भुगतान के ग्राहक का कोई दूसरा व्यक्ति ऑनलाइन पेमेंट करना चाहे तो भी स्वीकार्य नहीं है। मतलब जिस वाहन में पेट्रोल/डीजल डाला गया है, भुगतान भी उसी वाहन मालिक को अपने मोबाइल या कार्ड से करना होगा।
चालकों के लिए मुश्किल यह
सूत्रों का कहना है कि पेट्रोल पंप पर पहुंचने वाले ग्राहकों में अब भी अधिकांश लोग ऐसे हैं, जो ऑनलाइन पेमेंट का उपयोग नहीं करते हैं। मोबाइल या कार्ड से पेमेंट करना इन्हें आता नहीं है या यह इस व्यवस्था को सुरक्षित नहीं मानते हैं। पेट्रोल/डीजल ग्राहकों में ऐसे भी लोग शामिल होते हैं, जो ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था से जुड़े होने के बावजूद समय पर उनके बैंक खाते में आवश्यकतानुसार राशि मौजूद नहीं होती है। डेबिट कार्ड साथ न होने, मोबाइल की बैटरी खत्म होने, समय पर मोबाइल डेटा या नेटवर्क उपलब्ध न होने जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। जिनके चलते ग्राहक को ऑनलाइन पेमेंट करने में आसानी नहीं लगती है। इसके बदले वह अपनी खरीदी का नगद भुगतान करना चाहता है।
लगाना पड़ता है लंबा चक्कर
लाल परेड ग्राउंड पर स्थित पुलिस पेट्रोल पंप से अन्य पेट्रोल टैंक की दूरी लंबी है। इसके सबसे करीब वाला पेट्रोल पंप यहां से करीब 1.2 किलोमीटर दूर चिकलोद रोड पर है, जबकि इसकी विपरीत दिशा में स्थित पेट्रोल पंप न्यू मार्केट में है, जिसकी दूरी करीब 2.5 किलोमीटर है। पुलिस पेट्रोल पंप पहुंचे वाहन चालक के दो या चार पहिया वाहन में पेट्रोल खत्म है तो उसे अपनी जरूरत पूरी करने के लिए लंबा सफर गाड़ी को धक्का लगाकर पूरा करना होगा।
कोई नोटिस भी चस्पा नहीं
सूत्रों का कहना है कि पुलिस मुख्यालय से इस पंप पर पहुंचे आदेश की कोई कॉपी चस्पा नहीं की गई है। नई व्यवस्था के बारे में पंप कर्मचारियों का दो टूक जवाब यही है कि उन्हें विभाग से आदेश हैं, जिसका वे बस पालन कर रहे हैं।