राजधानी में पुलिस बैंड लगातार दो दिन तक देगा मनमोहक प्रस्तुति

पुलिस बैंड

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मध्यप्रदेश  पुलिस बैंड द्वारा 20 जनवरी और 21 जनवरी को भोपाल के डीबी मॉल एवं बोट क्लब भोपाल में मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी। उप पुलिस महानिरीक्षक एसएएफ मध्य क्षेत्र ने बताया कि पुलिस बैंड द्वारा देश भक्ति सहित अन्य गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। यह कार्यक्रम  सभी नागरिकों के लिए आयोजित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 20 जनवरी शनिवार को शाम 7 बजे डीबी मॉल एवं 21 जनवरी रविवार को शाम 5 बजे से बोट क्लब पर पुलिस बैंड द्वारा देशभक्ति एवं अन्य गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।

Related Articles