गौरव चौहान/बिच्छू डॉट कॉम। चुनावी साल में मप्र राजनीति का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बना हुआ है। राजनीतिक पार्टियां मप्र को केंद्र बनाकर मिशन 2023 के साथ ही मिशन 2024 की तैयारी में जुटी हुई हैं। इसमें भाजपा सबसे आगे है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है भाजपा के दिग्गज रणनीतिकारों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी पूरा फोकस मप्र पर है। इस साल अब तक वे पांच बार मप्र आ चुके हैं और 11 दिन में 3 और यात्राएं करने वाले हैं। इन यात्राओं के माध्यम से जहां पीएम मोदी प्रदेशवासियों को बड़ी सौगातें देंगे, वहीं चुनावी समीकरण भी साधेंगे।
दरअसल, भाजपा आलाकमान मप्र में इस बार ऐतिहासिक जीत की रणनीति पर काम कर रहा है। इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मप्र में लगातार यात्राएं हो रही हैं। इसी रणनीति के तहत पीएम 11 दिन के अंतराल में 3 बार मप्र प्रवास पर आएंगे। संभवत:यह पहला अवसर है, जब 11 दिन के अंतराल में पीएम मोदी 3 बार मप्र प्रवास पर आएंगे। पीएम मोदी 14 सितंबर को बीना रिफायनरी के पेट्रो केमिकल्स कांप्लेक्स का भूमिपूजन करेंगे। 18 सितंबर को वह ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण और अद्वैत लोक का भूमिपूजन करेंगे। 25 सितंबर को भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करेंगे।
बड़े क्षेत्र पर नजर
अपनी आगामी तीन यात्राओं से मोदी बड़े क्षेत्र के मतदाताओं को साधेंगे। निश्चित ही इसका असर चुनाव में देखने को मिलेगा। क्योंकि, इसमें क्षेत्र के हिसाब से प्रधानमंत्री इन दौरों से करीब 60 फीसदी आबादी को साधेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को सागर जिले के बीना रिफानयरी में 50 हजार करोड़ के पेट्रो केमिकल प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। वहीं, मोदी 18 सितंबर को ओंकारेश्वर में आद्यगुरु शंकराचार्य की स्थापित हो रही प्रतिमा का अनावरण करने के साथ यहां बनने वाले अद्वैत लोक का शिला पूजन करेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री 25 सितंबर को भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने आएंगे। बता दें, प्रधानमंत्री इससे पहले 12 अगस्त को सागर जिले के बड़तूमा में संत रविदास के भव्य मंदिर और स्मारक का भूमिपूजन किया है। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले राज्य सरकार आद्यगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए तेजी से कार्य कराया है।
सीसीटीवी कैमरों से होगी निरागनी
कलेक्टर आर्य ने कहा कि पीएमओ से जारी निर्देश के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर सेफ रूम वेटिंग कक्ष बनाया जाएगा। आवश्यकता अनुसार कम्प्यूटर ऑपरेटर, इंटरनेट की व्यवस्थाएं कराई जाएगी। उन्होंने पार्किंग स्थलों पर आवश्यक पहुंच मार्ग बनाने के निर्देश दिए। सभी पार्किंग स्थलों पर शौचालय, चूना लाइन पार्किंग, फ्लेक्स व सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जाए। जिससे कि सभी वाहनों की सुरक्षा की जा सके। विद्युत आपूर्ति सामान्य रूप से रहे इसके लिए सभी जगह जनरेटर की व्यवस्था भी की जाए।
बीना में बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को सागर जिले के बीना आगासौद आ रहे हैं। वे यहां बीपीसीएल कंपनी में 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से पेट्रोकेमिकल परिसर का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। प्रधानमंत्री के सागर जिले के बीना में कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। कार्यक्रम स्थल पर महिला, पुरुष, प्रेस, जनसमुदाय को अलग-अलग बैठने की व्यवस्था बनाई जा रही है।
पिछले 5 दौरे रहे हैं प्रभावी
इस चुनावी साल प्रधानमंत्री ने अभी तक प्रदेश के पांच दौरें किए हैं। चुनावी नजरिए से ये दौरे काफी प्रभावी रहे हैं। 1 अप्रैल से 12 अगस्त तक प्रधानमंत्री कुल 5 बार मप्र पहुंच चुके हैं। इन दौरों में उन्होंने बुंदेलखंड, विंध्य के साथ-साथ महाकौशल और मध्य भारत को साधा है। यानी लगभग 80 फीसदी वोटरों को उन्होंने संबोधित कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहला दौरा 1 अप्रैल को भोपाल में हुआ था। इस दौरान उन्होंने रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। हालांकि, इस दौरे में उनका होने वाला रोड शो कैंसल हो गया था।
शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा बनी
ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम 14 से 20 सितंबर तक चलेगा। वैदिक रीति से हवन- पूजन के कार्यक्रम हो रहे हैं। 17 सितंबर को 51 कुण्डीय हवन किया जाएगा। मान्धाता पर्वत पर 18 सितम्बर को आचार्य शंकराचार्य की प्रतिमा अनावरण होगा। कार्यक्रम में प्रतिमा पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी।
महाकुंभ में आएंगे 10 लाख कार्यकर्ता
25 सितंबर को भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रदेश भर से 10 लाख भाजपा कार्यकर्ता भोपाल। पहुंचेंगे। पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही भाजपा की 5 जन आशीर्वाद यात्राओं का समापन भी यहीं होगा।
11/09/2023
0
117
Less than a minute
You can share this post!
Related Articles
prev
next