कोरोना से निपटने में मप्र के उपायों से पीएम मोदी संतुष्ट

पीएम मोदी

भोपाल/रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम। कोरोना की इस भीषण महामारी में मध्यप्रदेश की शिव सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संतोष जताते हुए प्रदेश को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री से चर्चा में उन्हें कोरोना की स्थिति, संक्रमण की दर सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें बताया गया कि सरकार व आम लोगों द्वारा दिखाई जा रही सक्रियता की वजह से अब प्रदेश में संक्रमण की दर में गिरावट आना शुरू हो गई है। यह अब कम होकर 17 फीसदी तक आ चुकी है, हालांकि यह दर अब भी अधिक है। उनके द्वारा पीएम को किल कोराना अभियान कोरोना कर्फ्यू, वालेंटियर्स, आइसोलेशन सेंटर अस्थाई कोविड अस्पतालों के निर्माण के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों , जन जागरूकता अभियान और योग से निरोग अभियान की प्रगति की भी जानकारी दी गई। इसके अलावा चौहान ने उन्हें रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन की उपलब्धता और उसकी आपूर्ति तथा प्रदेश में लगाए जा रहे नए ऑक्सीजन उत्पादक प्लांटो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। चौहान ने बताया कि प्रदेश में अब 30 अप्रैल को मौजूद रिकवरी दर 82.88 की जगह अब बढ़कर 83.53 पर आ गई है।
प्रदेश को एक सप्ताह में मिलेगें 14 लाख डोज
मध्यप्रदेश को वैक्सीनेशन के लिए अगले एक सप्ताह में 14 लाख नए डोज मिल जाएंगे। यह सभी डोज 18 से 44 साल तक के लोगों को लगाए जाएंगे। दरअसल अभी वैक्सीन की उपलब्धता कम होने की वजह से वैक्सीनेशन रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। दरअसल मप्र में में वैक्सीनेशन का रोडमैप बनाने का काम तेजी से चल रहा है। इस आयु वर्ग के लिए प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम भी शुरू हो चुका है।

Related Articles