- 7 साल बाद सितंबर में होंगे नेशनल गेम
भोपाल/गौरव चौहान/बिच्छू डॉट कॉम। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) सात साल के लंबे अंतराल के बाद सितंबर में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करेगा। 27 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच गुजरात में होने वाली इस प्रतिष्ठित खेल प्रतियोगिता के लिए अभी तक क्वानलीफिकेशन जारी नहीं किए गए हैं। ऐसे में मप्र सहित विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी दिन-रात पसीना बहा रहे हैं। नेशनल गेम्स की प्रतियोगिताएं गांधीनगर के अलावा अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर में होंगी। गौरतलब है कि नेशनल गेम्स के लिए हर खेलों का अपना-अपना क्वालीफिकेशन होता है। जिसमें हर खेल की स्टेट टीम का प्रदर्शन निर्धारित होता है। इस बार टॉप-8 टीम को जगह मिलेगी। वहीं अगर कोई टीम क्वालीफाई नहीं होती तो उसे कोटा दिया जाता है। जिसमें उनके खिलाडिय़ों की संख्या निर्धारित होती है। मप्र ओलंपिक संघ के सचिव दिग्विजय सिंह का कहना है कि नेशनल गेम्स के लिए अभी एमपीओए के पास क्वालीफिकेशन नहीं आया। किस खेल में कितने खिलाड़ी जाएंगे। यह भी नहीं पता। हालांकि, सभी खेल संघों को बोल दिया है कि वे अपने तैयारी रखें। एमपीओए ने हर फेडरेशन से क्वालीफाइंग मांगा है। सर्वश्रेष्ठ आठ टीम को भेजा जा सकता है। जो टीम क्वालीफाइंग नहीं होगी उन्हें कोटा दिया जाएगा।
इस बार मप्र के खिलाड़िय़ों से बड़ी उम्मीद
इस बार नेशनल गेम में अक्वाटिक्स, आर्चरी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, कैनोइंग और कायाकिंग, साइकिलिंग, फेंसिंग, फुटबॉल, जिमनास्टिक्स, गोल्फ, हैंडबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, लॉन बॉल. मलखंब, नेटबॉल, रोलर स्केटिंग, रोइंग, रग्बी 7 एस, शटिंग, सॉफ्टबॉल, सॉफ्ट टेनिस, स्क्वाश, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, टेनिस, ट्रायथलॉन, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, रेसलिंग, वुशू और योगासन को शामिल किया गया है। नेशनल गेम्स 2015 में मप्र छठवें स्थान पर रहा था। तब प्रदेश के खाते में 23 स्वर्ण, 17 रजत और 41 कांस्य पदक समेत कुल 91 पदक आए थे। इस बार मप्र के खिलाडिय़ों से और बेहतर प्रदर्शन की जरूरत है। केरल में हुए 35 वें राष्ट्रीय खेल में 33 खेल प्रतियोगिताएं शामिल थीं।
हाल ही में पंचकुला में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में स्वदेशी खेलों को- बढ़ावा देने के लिए मलखंब और योगासन को भी शामिल किया गया था। अब राष्ट्रीय खेलों में भी इन्हें शामिल किया जा रहा है। हालांकि यह दोनों खेल सिर्फ प्रदर्शन के लिए चुने गए हैं। इनमें प्रतियोगिताएं नहीं होंगी।
36 खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी
गौरतलब है की 27 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच गुजरात में होने वाली इस प्रतिष्ठित खेल प्रतियोगिता में भारतीय ओलंपिक संघ के अनुसार कुल 36 खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इनमें सभी 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय खेल स्पोर्ट्स फॉर यूनिटी थीम को समर्पित है। लेकिन, मप्र के खिलाडिय़ों को पता ही नहीं है, वे किस की तैयारी करें। भारतीय ओलंपिक संघ की तरफ से क्वालिफिकेशन जारी न होने की वजह से मप्र ओलंपिक संघ भी अंधेरे में है। उसे भी नहीं मालूम कि राज्य से कितने खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा।
27/07/2022
0
160
Less than a minute
You can share this post!