नसबंदी के नाम पर कर दिया खेल

नसबंदी

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। सरकारी अस्पताल में आधा दर्जन चिकित्सक होने के बाद भी राजगढ़ में जिला चिकित्सालय के जिम्मेदारों ने एक निजी संस्था को नसबंदी कराने का जिम्मा दे डाला। इस संस्था को इसके लिए बतौर मेहनताना दो लाख से अधिक भुगतान भी कर दिया गया।
दरअसल, यह पूरा खेल संस्था को उपकृत करने के लिए किया गया है, जिससे अस्पताल के खजाने को करीब पौने दो लाख रुपए की चपत लग गई।  दरअसल, राजगढ़ जिला अस्पताल में यहां 3 सर्जन, 3 गायनेकोलॉजिस्ट और जिले की अन्य अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों के बावजूद जिम्मेदारों ने परिवार नियोजन के ऑपरेशन की जिम्मेदारी दो साल से एनजीओ को भी दे रखी है। उनसे 6 गुना ज्यादा दर पर सर्जरी कराई जा रही है। शनिवार को अस्पताल में एनजीओ फाउंडेशन फॉर रिप्रोडक्टिव हेल्थ सर्विसेज इंडिया ने शिविर में 95 महिलाओं के नसबंदी ऑपरेशन किए। इसके लिए एनजीओ को 2,06,150 रुपए का भुगतान किया गया है। अगर यही  काम अस्पताल के सरकारी चिकित्सक करते तो 31350 रुपए में ही नसबंदी हो जाती। इस मामले में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि यहां अलग-अलग डॉक्टर अलग-अलग दिन शिविर में ऑपरेशन करते हैं। यह साल का पहला शिविर था। यदि हमारे डॉक्टर तैयार हो जाएं, तो इन्हें बंद कर देंगे।

Related Articles