- विधानसभा घेराव को लेकर लगातार कर रहे हैं बैठकें, संकल्प पत्र रहेगा निशाने पर
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश सरकार को कांग्रेस पार्टी लगातार अलग-अलग मुद्दों पर घेर रही है। 16 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी विधानसभा का घेराव करेगी इसे लेकर पहले से रणनीति तैयार की जा रही है। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में दिनभर तीन अलग-अलग बैठकों का दौर चला। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी समेत सज्जन वर्मा और कांतिलाल भूरिया समेत कई वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्यालय पहुंचे। बैठक के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा में सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कई आरोप भी लगाए। पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में दलित विरोधी कई घटनाएं हो रही हैं। लेकिन सरकार चुप्पी साधे बैठे हुई है। पटवारी ने कहा कि एक महिला की मंदसौर में हत्या कर दी गयी है, राहुल अहिरवार को दबंगों ने पीट पीटकर मार डाला। 24 नवम्बर को शिवपुरी में दलित को पानी के विवाद में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इछावर में दलितों को मंदिर जाने से रोका गया। पीसीसी चीफ ने कहा कि विजयपुर में चुनाव के दौरान जिनके घर जलाए गए है, उन पीडि़तों से कल मिलने जा रहा हूं। सीएम मोहन यादव खुशियां, उत्साह मना रहे हैं तो दलितों के दुख में भी जाएं। उन्होंने सीएम से सवाल करते हुए पूछा कि कानून व्यवस्था पर आप क्या कर रहे हैं। एमपी में कानून व्यवस्था नाम की चीज बची ही नहीं है। सरकार को तो चुल्लूभर पानी में डूब जाना चाहिए। रतलाम वीडियो वायरल मामले पर उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की कट्टरता और नफरत की सोच है।
ऐसे चलीं दिन भर तीन बैठकें
प्रदेशव्यापी विधानसभा घेराव की रणनीति और तैयारियों पर विचार-विमर्ष करने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मप्र कांग्रेस के विभागों-प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव मप्र सहप्रभारी संजय दत्त को सौंपे गये जिलों के जिला प्रभारियों और सहप्रभारियों सहित भोपाल जिले के कांग्रेसजनों की अलग-अलग बैठकें आयोजित की गई हैं। पटवारी की पहली बैठक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विभागों एवं प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ हुई, उसके बाद दूसरी और तीसरी बैठक अभा कांग्रेस द्वारा दत्त को मप्र प्रदेश में सौंपे गये संगठनात्मक जिलों के जिला प्रभारियों और सहप्रभारियों एवं भोपाल जिला, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना में नेतृत्व में भोपाल के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं, कांग्रेस पक्ष के पार्षद एवं पार्षद प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में आहूत की गई। बैठक में पटवारी ने तीनों बैठकों में शामिल हुये कांग्रेसजनों को निर्देशित करते हुये कहा कि आगामी 16 दिसम्बर को होने वाला विधानसभा घेराव कार्यक्रम पूरी ताकत और आक्रमकता के साथ किया जाना चाहिए, जिसमें प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेतागण और 50 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं का सैलाब उपस्थित होने की संभावना है।
बीजेपी ने संकल्प पत्र के वादे नहीं किए पूरे
बैठक से पहले सज्जन वर्मा ने कहा कि भाजपा ने संकल्प पत्र में जो वादे किए थे, उसे पूरे नहीं किए। बैठक में कई प्रदेश पदाधिकारी अलग-अलग विंग के अध्यक्ष भी मौजूद हैं। वहीं सरकार से सवाल किए कि 15 दिन में 5 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया जा रहा है। यह पैसा कहां जा रहा है? सज्जन वर्मा ने बैठक और कांग्रेस की आगामी रणनीति को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि आंदोलन या संगठन में सक्रियता से पद का कोई लेना देना नहीं है। आंदोलन अलग विषय है और पद दिया जाना अलग विषय है। एक साल की प्रदेश सरकार हर मुद्दे पर फेल है। श्वेत पत्र जारी करने की मांग की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र की कॉपी हमारे पास है। कितने वादे पूरे किए यह भी हिसाब है और अब इन मामलों को लेकर आंदोलन करेंगे। हर 15 दिन में 5 हजार करोड रुपए का कर्ज सरकार ले रही है। यह पैसा जा कहां रहा है? एक और बैठक में सभी के कामकाज का रिव्यू भी आज होगा। ऑब्जर्वर की रिपोर्ट पर भी रिव्यू होगा। रही बात आंदोलन की तो भाजपा पूरी तरीके से विफल रही है। न लाड़ली बहनों को 3000 मिले और न रूस्क्क का वादा पूरा किया। हम इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। सरकार को कड़े कटघरे में खड़ा करना विपक्ष का काम है।