हीरे के आकार में बनाया जा रहा पन्ना का नया रेलवे स्टेशन, 25 करोड़ की आ रही है लागत

रेलवे स्टेशन

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
हीरों की खदान के लिए विख्यात मध्य प्रदेश का पन्ना जिला आने वाले सालों में अपने रेलवे स्टेशन के लिए भी जाना जाएगा। सरकार पन्ना में नया रेलवे स्टेशन बना रही है। खास बात यह है कि इसे रेलवे स्टेशन को डायमंड यानी हीरे का आकार दिया जा रहा है। इससे यहां आने वाले यात्रियों को यात्रा का अलग ही एहसास होगा। इस रेलवे स्टेशन पर मार्च 2026 से यात्रियों-ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। यह नया रेलवे स्टेशन पन्ना टाइगर रिजर्व से करीब 22 किमी दूर जनकपुर में बनाया जा रहा है। इस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सभी आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी।
पन्ना से सांसद-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि इस स्टेशन के निर्माण में पन्ना के इतिहास, खूबसूरती और ऐतिहासिक विरासत की झलक दिखाई देगी। ये रेलवे स्टेशन में देखने में भी और संचालन में भी अद्वितीय होगा। सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि पन्ना के नए रेलवे स्टेशन की डिजाइन जिले की पहचान हीरों की खदान पर आधारित है। इस रेलवे स्टेशन में परंपरा, आधुनिकता और आविष्कार का समावेश देखने को मिलेगा।
युद्ध स्तर पर शुरू हुआ काम
दूसरी ओर, वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने इस रेलवे स्टेशन का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। रेलवे पदाधिकारियों का कहना है कि यह रेलवे स्टेशन अपने आप में अनोखा होगा। यह रेलवे स्टेशन हीरे की शक्ल में बनाया जाएगा। यहां मिलने वाली सुविधाएं और ऐतिहासिक आकार रेलवे को बेहद खास बनाएंगे। उनका कहना है कि इस रेलवे स्टेशन को 25 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। इसका फीचर और इंटीरियर अलग ही तरह से बनाया जाएगा। इसी तरह रेलवे स्टेशन के अंदर भी यात्रियों को अलग तरह की सुविधाएं दी जाएंगी।
रेल यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
इस स्टेशन पर यात्रियों के लिए चार्जिंग पॉइंट्स, यूजर फ्रेंडली टिकट काउंटर, एडवांस सिक्युरिटी सिस्टम, साफ-सुथरे-सुंदर रेस्टरूम, नर्सिंग स्टेशन, दिव्यांगों के लिए अलग सुविधा होगी। इसके अलावा फूड जोन भी होगा। इसमें सोलर पैनल, ऊर्जा बचाने वाली लाइट, वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम होगा। रेलवे स्टेशन की दीवारों पर हरा रंग लगाया जाएगा, दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग की जाएगी। बता दें, यह रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बनाया जाएगा।

Related Articles